Kanpur: प्रधानमंत्री का दौरा रद तो पीडब्ल्यूडी हुआ मस्त; गोविंदपुरी पुल का सुधार व मरम्मत काम छोड़ दिया अधूरा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 अप्रैल का दौरा रद होने के बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारी लापरवाही के आलम में डूब गए हैं। गोविंदपुरी पुराने पुल की मरम्मत का कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है। पुल के दोनों साइड फुटपाथ पर न इंटरलॉकिंग बिछाई जा रही है और न ही पुल की टूटी रेलिंग को सुधारा जा रहा है। ये हाल तब है जब बीते दिनों पुल से एक मिल्क वैन नीचे गिर चुकी है और एक राहगीर की मौत हो चुकी है, बावजूद इसके अधिकारी सोए हुए हैं। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शहर में 24 अप्रैल को आना था तो लोक निर्माण विभाग के अधिकारी अधूरे पड़े कार्यों को पूरा करने में जुट गए थे। गोविंद नगर नए पुल पर रंगाई-पुताई और गोविंदपुरी पुराने पुल के दोनों साइड इंटरलॉकिंग और मरम्मत कार्य शुरू किया था। 22 अप्रैल तक कार्य चला, लेकिन 23 अप्रैल को प्रधानमंत्री का दौरा रद होते ही पुल की मरम्मत का काम अधूरा छोड़ दिया गया। सोमवार को अमृत विचार संवाददाता ने मौके पर पड़ताल की तो कोई भी कर्मी या मजदूर कार्य करता नहीं मिला। इंटरलॉकिंग ईंट सड़क किनारे रखीं थीं, जिसकी वजह से जाम लग रहा था। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अनूप कुमार मिश्र के मुताबिक संबंधित अभियंता से जानकारी ली जाएगी और कार्य दोबारा शुरू कराया जाएगा। 

छह जगह से टूटी है पुल की रेलिंग 

फजलगंज से लेकर गोविंदपुरी पुराने पुल उतरने तक छह जगहों पर रेलिंग टूटी है और कुछ जगह पर तो रेलिंग गायब तक हो गई है। पुल पर टूटी रेलिंग की वजह से पैदल चलने पर लोगों में गिरने का भय रहता है। जाम लगने पर साइकिल सवार फुटपाथ से ही निकलते हैं। जर्जर और टूटी रेलिंग होने की वजह से हादसे का खतरा रहता है।

ये हुए हादसे 

केस-1

बीती 17 अप्रैल को गोविंदपुरी पुराना पुल पर नमस्ते इंडिया का तेज रफ्तार दुग्ध वाहन अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ता हुआ गोविंदपुरी स्टेशन रोड पर जा गिरा था। हादसे में एक शिक्षक की मौत हो गई थी और एक व्यक्ति घायल हो गया था। 

केस-2

17 जनवरी 2023 को गोविंद नगर पुल से एक कार अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरी थी, हादसे में कार सवार घायल हो गए थे। पुलिस ने कार को क्रेन की मदद से निकलवाया था, तब कार का पहिया फटने की बात सामने आई थी। 

यह भी पढ़ें- Kanpur: मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की कॉल पर कल ब्लैकआउट, कारखानों, दुकानों व घरों की बिजली को 15 मिनट तक बंद रखेंगे लोग

 

संबंधित समाचार