हमीरपुर में दिनदहाड़े सर्राफा व्यापारी का सोने चांदी के गहनों व कैश से भरा बैग टप्पेबाज लेकर फरार: पुलिस बोली- CCTV खंगाले जा रहे

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

हमीरपुर, अमृत विचार। मौदहा कस्बे में मंगलवार को दिनदहाड़े सर्राफा व्यापारी के साथ टप्पेबाजी हो गई। दो युवक व्यापारी का सोने-चांदी के गहनों व कैश से भरा बैग लेकर फरार हो गया। घटना से कस्बे में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। टप्पेबाजों का कोई सुराग नहीं मिला है।

मौदहा कस्बे के पुराना बस स्टैंड के निकट मराठीपुरा मोहल्ला निवासी मनोज सोनी की सर्राफा की दुकान है। वह मंगलवार की सुबह 11 बजे दुकान खोलने पहुंचा। शटर उठाकर कुर्सी बाहर रखी और झाडू लगाने लगा। दुकान में ही उसने सोने-चांदी के गहनों व 13 हजार रुपये कैश से भरा बैग काउंटर पर रख दिया। इतने में एक युवक आया और दुकान के बाहर रखी कुर्सी उठाकर आगे बढ़ गया। मनोज इससे बेखबर झाडू लगाता रहा। 

तभी दूसरे युवक ने मनोज के पास पहुंचकर बताया कि कोई तुम्हारी कुर्सी उठाकर लिए जा रहा है। इतने में मनोज का ध्यान कुर्सी ले जाने वाले की तरफ गया और वह उसको रोकने के लिए उसकी तरफ जैसे ही आगे बढ़ा वैसे ही सूचना देने वाले युवक ने दुकान के काउंटर में रखा गहने और कैश से भरा बैग पार कर दिया। दूसरा युवक कुर्सी को कुछ दूर में रखकर गायब हो गया। 

दुकान वापस लौटे मनोज ने जब काउंटर से बैग गायब देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। शोर मचाने पर आसपास के दुकानदार एकत्र हो गए। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। मनोज के अनुसार बैग में सोने के 150 ग्राम और चांदी के पांच किलो वजन के गहनों के साथ ही 13 हजार रुपये कैश रखा था। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी हुई है। अभी तक दोनों टप्पेबाजों का कोई सुराग नहीं मिल सका है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में परेड से लालइमली तक गरजा बुलडोजर, नाले के ऊपर बने पक्क निर्माण धराशायी, विरोध करने वालों को पुलिस ने फटकारा

संबंधित समाचार