धोखाधड़ी का खेल : प्लॉट दिलाने के नाम पर 3.72 लाख की ठगी

धोखाधड़ी का खेल : प्लॉट दिलाने के नाम पर 3.72 लाख की ठगी

बाराबंकी: अमृत विचार : प्रॉपर्टी से जुड़ी धोखाधड़ी का एक और मामला सामने आया है। प्लाट दिलाने के नाम पर एक महिला से करीब पौने चार लाख रुपये ले लिए गए पर प्लाट लिखा गया न ही रुपया ही वापस हुआ, उल्टे धमकी दी जा रही। 
शहर के मोहल्ला बेगमगंज की रहने वाली शमा परवीन कुरैशी पत्नी शाहिद ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की।

बताया कि शाह आलम निवासी पल्हरी ने प्लॉट दिलाने के नाम पर उनसे 3.72 लाख रुपये ले लिए और बाद में पैसा लौटाने से इनकार कर दिया। शमा परवीन के अनुसार शाह आलम ने पहले 2.25 लाख की अग्रिम राशि ली और कुछ ही दिनों में प्लॉट का बैनामा कराने का वादा किया। बाद में उसने 1.5 लाख और ले लिए, लेकिन समय बीतने के बाद भी बैनामा नहीं कराया। जब पीड़िता ने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी ने उन्हें धमकी दी।

पुलिस हस्तक्षेप के बाद शाह आलम ने थाने में स्वीकार किया कि उसने पैसे लिए हैं और दो महीने में वापस करने का शपथ पत्र दिया लेकिन समय सीमा बीतने के बाद भी उसने पैसे नहीं लौटाए। आरोप है कि 28 जनवरी को जब वह पैसे मांगने शाह आलम के घर गईं, तो आरोपी ने अन्य अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर उनसे बदसलूकी की और जान से मारने की धमकी दी। थाना कोतवाली नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की और न ही मेडिकल परीक्षण कराया। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

यह भी पढ़ें- बाराबंकी: बिल्ड भारत एक्सपो में 34 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल