कन्नौज में बड़े भाई ने कुल्हाड़ी से वार कर की मझले को उतारा माैत के घाट; शराब के लिए रुपये न देने पर गुस्साया...

घर आते समय गांव की गली में हमला किया, पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट

कन्नौज में बड़े भाई ने कुल्हाड़ी से वार कर की मझले को उतारा माैत के घाट; शराब के लिए रुपये न देने पर गुस्साया...

कन्नौज, अमृत विचार। बड़े भाई ने शराब के नशे में मझले भाई को रास्ते में घेरकर शराब पीने के लिये रुपये मांगे। नहीं देने पर कुल्हाड़ी से गर्दन पर कई वार कर मौत के घाट उतार दिया। पिता की तहरीर पर सदर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव पीरनपुर्वा कुसुमखोर निवासी सचिन यादव (28) पुत्र राकेश यादव ट्रक चालक था। वह होली पर घर आया था। ट्रक को चकोर कोल्ड स्टोरेज में खड़ा किया। इसके बाद घर में परिवार के साथ होली मनाई। रविवार की शाम उसे ट्रक लेकर जाना था। रात करीव 8:30 बजे वह गांव में अपने दोस्तों के साथ बैठा रहा। इसके बाद गली के रास्ते घर आ रहा था। 

इसी दौरान उस के बड़े भाई ने कुल्हाड़ी लेकर उसे घेर लिया। शराब के नशे में मझले भाई सचिन से रुपये मांगे। न देने पर भड़क गया और एक के बाद एक करके कुल्हाड़ी से कई वार सचिन की गर्दन पर कर दिए। जिससे वह मौके पर ही गिर गया। जानकारी होने परिजन व गांव के लोग पहुंचे गये। उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज तिर्वा लेकर पहुंचे जहां डाक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। 

इसके बाद मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को हुई तो कोतवाली प्रभारी कपिल दुबे पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे गये। तब तक हत्यारोपी भाई फरार हो गया था। जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया। मेडिकल कालेज प्रशासन ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया। 

इस संबंध में कोतवाल कपिल दुबे ने बताया कि सोमवार को पुलिस ने पिता राकेश यादव की तहरीर पर बड़े पुत्र संदीप यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा। उधर, पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

सिर व गर्दन पर किये पांच वार

संदीप ने अपने मझले भाई सचिन के सिर व गर्दन पर पांच वार किये। इससे उसकी मौत हुई। इस बात की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई है।

ये भी पढ़ें- UP Board Exam: कानपुर के मूल्यांकन केंद्रों में आईं उत्तर पुस्तिकाएं, 3589 शिक्षकों की लगी ड्यूटी, इस दिन से शुरू होगा मूल्यांकन...