जियानलुइगी डोनारुम्मा का शानदार प्रदर्शन, पीएसजी ने लिवरपूल को पेनल्टी शूटआउट में हराया...चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश

मैड्रिड। जियानलुइगी डोनारुम्मा के शानदार प्रदर्शन की मदद से पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने लिवरपूल को पेनल्टी शूटआउट में हराकर बार्सिलोना, बायर्न म्यूनिख और इंटर मिलान के साथ चैंपियंस लीग फुटबाल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। पीएसजी ने दूसरे चरण के मैच में लिवरपूल को 1-0 से हराकर कुल स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। पीएसजी की तरफ से यह महत्वपूर्ण गोल ओस्मान डेम्बेले ने 12वें मिनट में किया।
पेनल्टी शूटआउट में डोनारुम्मा ने डार्विन नुनेज़ और कर्टिस जोन्स के पेनल्टी शॉट्स को रोककर अपनी टीम को 4-1 से जीत दिला दी। पीएसजी का अगला मुकाबला एस्टन विला या क्लब ब्रुगे से होगा। बार्सिलोना ने अपने घरेलू मैदान पर रफिन्हा के दो और लैमिन यमल के एक गोल की मदद से बेनफिका को 3-1 हराया। बार्सिलोना ने इस तरह से 4-1 के कुल स्कोर से जीत हासिल की। वह क्वार्टर फाइनल में बोरूसिया डॉर्टमुंड या लिली से खेलेगा।
पहले चरण में 3-0 से जीत के बाद बायर्न म्यूनिख को अपने जर्मन प्रतिद्वंद्वी बायर लीवरकुसेन को हराने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। उसने दूसरे चरण में 2-0 से जीत हासिल की और इस तरह से कुल 5–0 की जीत से चैंपियंस लीग में रिकॉर्ड 23 बार अंतिम आठ में जगह बनाई। इंटर मिलान ने सैन सिरो में खेले गए मैच में फेयेनोर्ड को 2-1 से हराया और इस तरह से 4-1 के कुल स्कोर से जीत दर्ज की। अंतिम आठ में बायर्न और इंटर का आमना-सामना होगा।
ये भी पढे़ं : Team India : ऋषभ पंत ने कहा-आईपीएल नहीं भारतीय टीम होना चाहिए लक्ष्य, सफलता आगे पीछे आएगी