Kanpur पहुंचे गौतम अदाणी, डिफेंस एंड एयरोस्पेस की फैक्ट्री का किया दौरा, गोलियां दागकर परखे हथियार

Kanpur पहुंचे गौतम अदाणी, डिफेंस एंड एयरोस्पेस की फैक्ट्री का किया दौरा, गोलियां दागकर परखे हथियार

कानपुर, अमृत विचार। अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने बुधवार को साढ़ स्थित अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस का निरीक्षण किया। अदाणी ने यहां पर डिफेंस इकाई में आयुध निर्माण से जुड़े अधिकारियों के साथ बातचीत भी की। निरीक्षण में गौतम अदाणी ने खुद हथियार चलाकर एक के बाद एक कई गोलियां दागी। फायर करने का उद्देश्य आयुध की गुणवत्ता परखना रहा। डिफेंस कॉरिडोर बनने के बाद यह गौतम अदाणी का डिफेंस कॉरिडोर का पहला दौरा रहा।    

गौतम अदाणी सुबह अपने चार्टेट प्लेन से शहर आए। एयरपोर्ट पर उनका कंपनी से जुड़े उच्चाधिकारी व शहर के अधिकारियों ने स्वागत किया। इसके बाद वे सड़क मार्ग से साढ़ स्थित अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस पहुंचे। यहां पर उन्होंने पूजन भी किया। इसके बाद कंपनी के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर निर्माण इकाई की प्रगति के बारे में जानकारी हासिल की। निर्माण इकाई में उन्होंने अत्याधुनिक मशीनों की कार्यप्रणाली को समझा।

कानपुर - 2025-03-05T203830.347

इसके बाद इकाई में बन रहीं गोलियों की क्षमता भी परखी। इस दौरान उन्हें कई गोलियों को हाथ में उठाकर गुणवत्ता परखते हुए भी देखा गया। निर्माण इकाई के निरीक्षण में उन्होंने तकनीक क्षमता को परखने के लिए लेपटॉप मंगवाकर उसका मिलान भी कराया। इसके बाद वे निर्माण इकाई के भीतर ही फायरिंग रेंज भी पहुंचे। यहां पर उन्होंने अत्याधुनिक रायफल को खुद चलाकर उसकी गुणवत्ता परखी। एक के बाद एक कई राउंड फायर कर गोतम अदाणी ने गोलियों की रफ्तार, उसकी सटीकता और गुणवत्ता को मशीनों के जरिए आंका। इसी तरह छोटे हथियारों में उन्होंने रिवाल्वर खुद हाथों में उठाकर परखी। सूत्रों के अनुसार डिफेंस कॉरिडोर की इकाइयों में जल्द ही बड़ी योजना का आगाज हो सकता है। 

सीएम ने भी की थी फायरिंग

डिफेंस कॉरिडोर स्थित अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के एक साल पूरे हो चुके हैं। पिछले साल 26 फरवरी को इसकी शुरुआत हुई थी। शुरुआत करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी यहां पर फायरिंग की थी। इस कांप्लेक्स को बने एक साल पूरे हो गए हैं। यहां पर एक साल में 15 करोड़ कारतूस अब तक बन चुके हैं। इसके अलावा यहां पर तोप, मशीनगन, पिस्टल, रिवॉल्वर, ग्रेनेड और मोर्टार बम बनाए जाने हैं। 

18 महीनों में हुआ पूरा

अदाणी समूह का यह प्लांट शुरुआत से ही तेज गति के लिए कार्य करने के लिए चचिर्त हैं। खास बात यह है कि इस प्लांट की घोषणा 2022 में उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट के दौरान अदाणी ग्रुप की ओर से हुई थी। इसके बाद केवल 18 महीनों में बाद आयुध कॉम्प्लेक्स का संचालन शुरू हो गया। प्लांट में विश्वस्तर की अत्याधुनिक तकनीक को प्रयोग में लाया जा रहा है। खासतौर पर आर्टिफिशल इंटेलिजेंस और डेटा एनालिटिक्स का उपयोग करके गुणवत्ता, सुरक्षा और विश्वसनीयता को बढ़ाया गया है। इसके अलावा यह प्लांट एक पीईएसओ प्रमाणित परिसर होने के नाते, यह मिसाइलों और सटीक-निर्देशित हथियारों के लिए विस्फोटक प्रबंधन सुविधाओं से भी लैस है।

युवाओं को मिल रहा रोजगार

डिफेंस कॉरिडोर में स्थित प्लांट के शुरुआत के समय उस वक्त शहर आए अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के सीईओ आशीष राजवंशी ने कहा था कि इस प्लांट से 4 हजार से अधिक नौकरियां युवाओं को सीधेतौर पर मिलेंगी। प्लांट के पूरा होने के बाद अदाणी समूह की ओर से शहर के प्रशिक्षण संस्थानों से युवाओं को रोजगार ऑफर हो रहा है। हाल ही में प्लांट के लिए राजकीय पॉलीटेक्निक, आईटीआई पांडु नगर में कंपनी के प्रतिनिधियों ने खुद आकर युवाओं का साक्षात्कार लिया था। इसके अलावा सेवायोजन विभाग की ओर से हाल ही में आयोजित रोजगार मेले में कंपनी के प्रतिनिधियों ने 24 युवाओं को शॉर्टलिस्ट किया था।

यह भी पढ़ें- Kannauj: सत्यदेव आनंद महिला विद्या पीठ से हटाए गए केंद्र व्यवस्थापक, यूपी बोर्ड परीक्षा में सॉल्वर पकड़े जाने पर हुई कार्रवाई

 

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: नशे में धुत पिता ने बेटे की गर्दन पर रखा पैर, मासूम की दर्दनाक मौत
IPL 2025, CSK vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद ने दमदार बल्लेबाजी कर चेन्नई को 5 विकेट से हराया, CSK ने गंवाया 7वां मुकाबला
Lucknow Crime News : झगड़े की सूचना पर पहुंची पीआरवी टीम पर हमला, दी धमकी
UP Board Exam Result 2025 : दसवीं में 96.67 प्रतिशत अंक पाकर आकांक्षा ने प्रदेश आठवें स्थान पर
होटल वियाना में बिना सूचना के रह रहे थे ओमान के पांच नागरिक : रूकने का नहीं बता सके कारण, होटल मालिक समेत दो पर रिपोर्ट दर्ज
Pahalgam Terror Attack : पांच पाकिस्तान भेजे गये, तीन नागरिकों को नोटिस, एलआईयू की टीम लगातार कर रही निगरानी