कासगंज: गोदाम में विधुत चोरी कर की जा रही थी ई रिक्शाओं की बैटरी चार्ज

विद्युत टीम पर एक दर्जन महिला पुरुषो ने मिलकर लाठी डंडो से बोला हमला

कासगंज: गोदाम में विधुत चोरी कर की जा रही थी ई रिक्शाओं की बैटरी चार्ज
प्रतीकात्मक फोटो

कासगंज, अमृत विचार। शहर के अशोकनगर स्थित किला रोड पर ई रिक्शाओं के गोदाम में चेकिंग करने गई विद्युत टीम पर तीन नामजद सहित आधा दर्जन महिलाओ ने लाठी डंडा लेकर हमला कर दिया। टीम के दो लोग घायल हो गए। जेई की तहरीर पर थाने में सरकारी काम में बांधा, विद्युत चोरी और मारपीट की घटनाओ में मामला दर्ज किया  गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

विद्युत विभाग के अवर अभियंता गोविन्द चौहान, एसडीओ पौरूष कुमार, टीजी कपिल माहेश्वरी, अवनीश, इतवारी, एंव अभिजन्य संविदाकर्मी लाइनमैन के अलावा प्रभारी उप निरीक्षक विनोद कुमार प्रवर्तन दल टीम के साथ मंगलवार की सुबह को अशोक नगर स्थित किला रोड के समीप ईरिक्शाओ के गोदाम पर गए हुए थे। जहां विद्युत की चोरी कर ई रिक्शाओ की बैटरी चार्ज की जा रही थी। इसी बीच औरंगजेब पुत्र अब्दुल शाकिर निवासी किला के पीछे अपने परिजन अब्दुल शाकिर और तस्लीम चार पांच महिलाओ के साथ हाथों में लाठी डंडा लेकर आ गए। टीम पर गाली गलौज करते हुए टीम पर हमला बोल दिया। जान से मारने की धमकी थी। टीम की सूचना पर 112 नंबर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। टीम ने मौके से चोरी के वीडियों और साक्ष्यों को एकत्रित करते हुए उक्त आरोपियों के खिलाफ विद्युत चोरी सहित सरकारी कार्य में बांधा और मारपीट करने की एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल शुरु कर दी है। जेई गोविंद चौहान ने बताया कि उक्त लोगों के खिलाफ पूर्व से ही विद्युत चोरी का मामला दर्ज है। यह लोग किराए पर ई रिक्शाओ की बैटरी चार्ज करने का काम करते थे।

ये भी पढ़ें - कासगंज : अपर निदेशक पशुपालन ने किया गोशाला निरीक्षण, व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश

ताजा समाचार

UP कांग्रेस के जिला एवं महानगर अध्यक्ष घोषित, सीवेंद्र प्रताप सिंह बने बहराइच के नए जिलाध्यक्ष, देखे लिस्ट
Hardoi News: हरदोई में युवक की लाठी से पीट-पीट कर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली हाईकोर्ट के जज के घर आग से खुला बड़ा राज, कमरे में मिला बेहिसाब कैश, CJI ने किया तबादला
‘भारत रत्न’ उस्ताद बिस्मिल्लाह खान की संगीत साधना वंदनीय: सीएम योगी
रायबरेली: वर्दी के रौब में कोतवाल भूल बैठे खाकी का अनुशासन, पूर्व सैनिक का गला दबाने का वीडियो वायरल, विभाग में मची खलबली
पाकिस्तान: सरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 10 आतंकवादी ढेर, सेना के एक कैप्टन की भी मौत