Indian Railway: होली पर घर लौटने में लोगों को करनी पड़ रही मशक्कत; दिल्ली-मुंबई रूट की ट्रेनें फुल, इनमें भी लंबी वेटिंग...

यात्रियों को अब होली स्पेशल का इंतजार

Indian Railway: होली पर घर लौटने में लोगों को करनी पड़ रही मशक्कत; दिल्ली-मुंबई रूट की ट्रेनें फुल, इनमें भी लंबी वेटिंग...

कानपुर, अमृत विचार। होली पर परदेशियों को घर पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। दिल्ली-हावड़ा, मुंबई, अहमदाबाद और बिहार रूट की ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट हैं। ऐसे में सिर्फ तत्काल का ही सहारा है। प्रतीक्षा सूची को देखते त्योहार पर घर जाने वालों को होली स्पेशल ट्रेनों का इंतजार है। 

दिल्ली, मुंबई और गुजरात व अहमदाबाद में नौकरी करने वाले प्रमुख त्योहार परिवार के साथ अपने घर पर मनाते हैं। इसके लिए त्योहार से पहले और बाद में वापसी की टिकटों के चिंता रहती है। लेकिन इस बार लगभग सभी लंबे रूट की ट्रेनें 15 दिन पहले से ही फुल हैं। ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची लंबी है। सभी एसी और स्लीपर में टिकट मिलना संभव नहीं है। तत्काल से ही यात्रा संभव हो सकती है। 

स्टेशनों पर आरक्षित टिकट काउंटरों पर लंबी लाइन लग रही है। फिर भी कंफर्म टिकट की उम्मीद नहीं है। सबसे ज्यादा दिल्ली से बिहार, झारखंड की ट्रेनों की हालत खराब है। मुंबई व अहमदाबाद की ट्रेनों में भी यही हालत है। अब त्योहार पर घर पहुंचने के लिए सिर्फ होली स्पेशल ट्रेनों से ही संकट दूर हो सकता है।  
 

इन ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं 

जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस, महानंदा, पटना कोटा, श्रमशक्ति, कालिंदी एक्सप्रेस, नार्थ ईस्ट, सीमांचल, संपर्कक्रांति और गया आनंद बिहार आदि करीब एक दर्जन से अधिक ट्रेनों में सीट की गुजाइश नहीं है। देखा जाए तो यहीं ट्रेनों लंबी दूरी के सफर में यात्रियों को रास भी आती हैं। 

होली पर यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न रूटों पर होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। रूटवार ट्रेनों की घोषणा की भी जा रही है। लंबी दूरी के साथ शार्ट डिस्टेंस की होली स्पेशल भी चलाई जाएगी। जिससे यात्रियों को सफर में दिक्कत न हो।- अमित मालवीय, पीआरओ प्रयागराज

ये भी पढ़ें- गोदाम के अंदर बिछे खराब स्लीपरों की निकली सरिया ट्रकों के लिए मुसीबत

ताजा समाचार

Kanpur Metro: चुन्नीगंज से सेंट्रल तक स्टेशनों पर लगीं टॉम और ईएफओ मशीनें, इस सिस्टम लगाने का काम भी हुआ पूरा... 
Kanpur में पीएचडी छात्रा के यौन शोषण का मामला: पीड़िता बोली- 'जारी रहेगी लड़ाई, निलंबित एसीपी की बर्खास्तगी भी होगी'
कासगंज : पुलिस ने 109 पौवा शराब व 15 लीटर कच्ची शराब सहित 6 गिरफ्तार
कानपुर में PDA मिशन की बैठक; सपा मनाएगी कांशीराम की जयंती, होली मिलन भी होगा...
बदायूं : ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, हादसा स्थल पर स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग
Kanpur: होली पर शहर में चार कंट्रोल रूम से रखी जाएगी निगरानी, जिलाधिकारी ने एडीएम सिटी व एसडीएम को बनाया नोडल