फतेहपुर में वाहन से साइड लेने में हुआ विवाद, मारपीट का वीडियो वायरल; फैली दहशत, पुलिस बोली ये...

फतेहपुर में वाहन से साइड लेने में हुआ विवाद, मारपीट का वीडियो वायरल; फैली दहशत, पुलिस बोली ये...

फतेहपुर, अमृत विचार। असोथर थानाक्षेत्र के प्रताप नगर झाल तिराहे का एक वीडियो रविवार रात को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में कुछ मनबढ़ युवक मारपीट करते नजर आ रहे है। इस दौरान कुछ लोग पीट रहे युवक को बचाने का भी प्रयास कर रहे है। 

इधर, मारपीट की घटना के चलते कुछ देर के लिए आवागमन ठप हो गया। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। स्थानीय लोगों की भीड़ को देखते हुए मारपीट करने वाले आरोपी फरार हो गए।

असोथर नगर पंचायत के प्रताप नगर झाल तिराहे पर बस सवार लोगों ने साइड लेने के चक्कर में एक बोलेरो चालक युवक से कहासुनी हो गई। इस दौरान फतेहपुर शहर के बस में सवार कुछ मनबढ़ युवक बोलोरो चालक से कहासुनी करने लगे। देखते देखते कहासुनी के बाद मारपीट शुरु हो गई। आधा दर्जन से अधिक युवक एक युवक की पिटाई करने लगे। 

इसी बीच किसी ने सरेराह हो रही इस मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद ज्यादा मामला बिगड़ता देख स्थानीय दुकानदारों और ग्रामीणों की भीड़ बढ़ गई। यह देख मारपीट कर रहे आरोपी भाग निकले। हालांकि मारपीट के वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची। 

थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मौर्य ने बताया की मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। अभी किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- चार दिन बाद एक बार फिर उठा धुआं: कानपुर के नौबस्ता गल्ला मंडी में आग लगने से 13 गोदाम जलकर हुए थे राख

ताजा समाचार

Holi 2025 : आपके मोहल्ले में नहीं हुई सफाई? टोलफ्री नंबर पर करें शिकायत 
चीनी घुसपैठ और जासूसी को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत : ताइवान के राष्ट्रपति Lai Ching-te
कानपुर में प्रेमिका की हत्या करने वाले प्रेमी को जेल; इस बात से परिजन अभी भी नाराज, पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचे परिजन
जम्मू शहर में बाल कल्याण समिति को सौंपे गए नौ बेघर बच्चे 
सीएम योगी बोले, राज्य सरकार ने आठ साल में 210 करोड़ पौधे लगाए, वन क्षेत्र में वृद्धि हुई
Holi 2025: कानपुर में होलिका में महाकुंभ की झांकी, लकड़ी की जगह गो-काष्ट; लाटूश रोड नुक्कड़ कमेटी में महाकुंभ का नजारा दिखाया