बहराइचः प्रशासन की लापरवाही लोगों पर भारी, आवारा कुत्तों के हमले में छह घायल
कुत्तों को पकड़ने का निरन्तर नहीं चल रहा अभियान
.png)
खैरीघाट/बहराइच, अमृत विचार। जिले के शिवपुर बाजार समेत अन्य क्षेत्र में सोमवार सुबह से लेकर छह लोगों को आवारा कुत्तों ने नोचकर घायल कर दिया है। सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है। कुत्तों के हमले की जानकारी होने पर टीम पकड़ने के लिए गांव पहुंची है।
खैरीघाट थाना क्षेत्र में आवारा कुत्तों का हमला थम नहीं रहा है। हमलों को देखते हुए विधायक राम निवास वर्मा ने गांव पहुंच कर ग्रामीणों की समस्या से जिलाधिकारी मोनिका रानी को पांच दिन पूर्व अवगत कराया था। साथ ही कुत्तों को पकड़वाने की मांग की थी, लेकिन टीम एक दिन गई, उसके बाद शांत बैठ गई। सोमवार को शिवपुर बाजार निवासी पुरुषोत्तम (65) पुत्र सांवली प्रसाद दुकान खोलने जा रहे थे तभी कुत्ते ने हमला कर दिया। अजय (10) पुत्र खुदाई को खेत जाते समय कुत्ते ने नोचकर घायल कर दिया। राम गोपाल पुत्र अनंत राम को सुबह मंदिर जाते समय कुत्ते ने काट लिया। बबलू पुत्र मुरारी को दुकान के सामने खड़े के दौरान कुत्ते ने काट लिया। गड़रियनपुरवा गांव निवासी मोगरे पुत्र घूरे को काट लिया। कुल छह लोग कुत्ते के हमले में घायल हुए हैं। सभी का सीएचसी में इलाज चल रहा है।
बहराइच- आवारा कुत्तो का आतंक !
— Amrit Vichar (@AmritVichar) March 3, 2025
खैरीघाट थाना क्षेत्र में नहीं थम रहा आवारा कुत्तों का हमला
6 लोगों को आवारा कुत्तों ने किया घायल,अस्पताल में इलाज जारी
विधायक से शिकायत कर कुत्तों को पकड़वाने की मांग
#Bahraich | #Video | #UttarPradesh pic.twitter.com/sPkRpaj02o
आज कुत्तों को पकड़ने पहुंची टीम
खैरीघाट थाना क्षेत्र में विधायक की शिकायत पर डीएम के निर्देश पर चार दिन पूर्व कुत्तों को पकड़ने के लिए टीम गई थी। इसके बाद कोई नहीं गया। सोमवार को हमले की जानकारी होने पर टीम पुनः कुत्तों को पकड़ने के लिए शिवपुर गई है।
यह भी पढ़ेः नगर निगम से नहीं मिलेगी भवन मानचित्र की NOC, जानें की अब कैसे होंगे आवेदन