कानपुर में कब्जा दिलाने गई पुलिस से अभद्रता...पांच के खिलाफ FIR; दरोगा के वीडियो बनाने पर महिलाओं ने छीना फोन, बैरंग लौटी खाकी
गोविंद नगर थानाक्षेत्र की घटना, छीनाछपटी में टूटा दरोगा का मोबाइल

कानपुर, अमृत विचार। गोविंदनगर थानाक्षेत्र में न्यायालय के आदेश पर कब्जा दिलाने गई पुलिस से अभद्रता की गई। आरोप है, कि दरोगा वीडियो बनाने लगे तो महिलाओं ने मोबाइल छीनने का प्रयास किया। इस दौरान छीनाझपटी में मोबाइल गिरकर टूट गया। हंगामे के चलते कई थानों का फोर्स बुला लिया गया। लेकिन फिर भी विरोध के चलते पुलिस को बिना कब्जा दिलाए ही बैरंग लौटना पड़ा। इसके बाद दरोगा ने तीन महिलाओं समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
गुजैनी जी ब्लॉक में शुक्रवार को न्यायालय के आदेश पर गोविंदनगर पुलिस टीम कब्जा दिलाने पहुंची थी। पुलिस टीम के साथ इंडियन ओवरसीज बैंक माल रोड शाखा के प्रबंधक और अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे। पुलिस टीम ने मकान में पहुंचकर वहां रह रहे मिर्जापुर के बसोरा गांव निवासी भोला नाथ और उनकी बेटी हिमानी को न्यायालय का आदेश दिखाते हुए मकान खाली करने का निर्देश दिया।
इस पर पहले तो वह टालमटोली करती रहीं, लेकिन कुछ देर बाद संदीप के फोन करने पर क्षेत्र में रहने वाली ज्योति और उसकी मां आ गईं। दोनों ने आते ही हंगामा करना शुरू कर दिया। टीम में शामिल दरोगा धन सिंह ने मोबाइल से वीडियो बनाने की कोशिश की तो महिलाओं ने उनसे छीनाझपटी की जिसमें दरोगा का मोबाइल हाथ से गिरकर टूट गया।
महिलाओं के हंगामे के चलते आसपास के लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। पुलिस बिना कब्जा दिलाए ही थाने लौट आई। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि तीन महिलाओं समेत पांच लोगों के खिलाफ पुलिस से अभद्रता और सरकारी कार्य में बाधा डालने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।