कानपुर में ठगी के आरोपित दंपती समेत महिला की गिरफ्तार: शातिरों ने चार दुकानें दिलाने के नाम पर हड़पे रुपये

कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर में मंडी समिति बाराबंकी की चार दुकानें दिलाने के नाम पर बैंक कर्मी को फर्जी आवंटन पत्र थमा 11 लाख की रकम हड़पने के मामले में पुलिस ने आरोपित दंपती समेत महिला मित्र को गिरफ्तार किया है।
आवास विकास तीन निवासी गणेन्द्र कुमार शर्मा माल रोड स्थित कर्नाटका बैंक में क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं। गणेन्द्र के मुताबिक मकड़ीखेड़ा निवासी नवीन सिंह व उसकी पत्नी भारती सिंह ने नवीन फल एवं सब्जी मंडी बाराबंकी में चार दुकानें आवंटित कराने के नाम पर उनसे 11 लाख रुपये हड़प लिए थे।
साथ ही आरोपित दंपती व उनकी महिला मित्र दुकानों के फर्जी आवंटन पत्र उन्हें थमा फरार हो गए थे। इस मामले में कल्याणपुर पुलिस ने आरोपित दंपती व उनकी महिला मित्र दिशा सेंगर को शनिवार दोपहर बगिया रोड से गिरफ्तार कर लिया। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपितों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।