दिसंबर में जल गई थी दुकान, फांसी लगाकर कारोबारी ने दे दी जान

हल्द्वानी, अमृत विचार : पिछले वर्ष जिस कारोबारी की जूते दुकान जलकर राख हो गई थी, बीती रात उसने फांसी लगाकर जान दे दी। कारोबारी को परिजनों ने फंदे पर लटका देखा तो आनन-फानन में उसे एक निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अग्निकांड में कारोबारी को लाखों रुपए का नुकसान हुआ था। हालांकि जान देने वजह अभी स्पष्ट नहीं है। बनभूलपुरा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लाइन नंबर 12 बनभूलपुरा निवासी फैजान सिद्दीकी (40) की ताज चौराहे के पास बाबा शूज के नाम से दुकान थी। फैजान का जूतों का बड़ा काम था। बीती 15 दिसंबर की रात फैजान समेत कई दुकानों में आग लग गई थी। इस अग्निकांड की चपेट में आईं सभी दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं थी। इस अग्निकांड में फैजान को लाखों रुपए का नुकसान हुआ था। हालांकि फैजान ने दुकान की दोबारा मरम्मत करा दी थी। इधर, बुधवार को फैजान का शव फंदे पर लटका मिला।
उन्हें नैनीताल रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। परिजनों का कहना है फैजान काफी समय से परेशान चल रहा था। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि मौत के कारणों की पड़ताल की जा रही है।