Mahakumbh 2025: मुख्यमंत्री योगी आज करेंगे महाकुंभ का औपचारिक समापन, 66 करोड़ से अधिक सनातनियों ने किया संगम स्नान

प्रयागराज/महाकुंभनगर। महाशिवरात्रि के मौके पर प्रयागराज में 13 जनवरी से आयोजित महाकुंभ का समापन हो गया है। यह समारोह 45 दिनों तक चला। हालांकि, मां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के अविरल तट पर आस्था का जन प्रवाह अब भी बना हुआ है। पौष पूर्णिमा से महाशिवरात्रि के बीच चलने वाला यह आयोजन 66 करोड़ से ज्यादा सनातनियों के समागम का साक्षी बना। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज, गुरुवार को प्रयागराज आएंगे और इस आयोजन का औपचारिक समापन करेंगे।
नाविकों और परिवहन चालकों से करेंगे संवाद
मुख्यमंत्री इसके बाद त्रिवेणी संकुल पहुंचकर नाविकों और यूपीएसआरटीसी के चालकों से बातचीत करेंगे। महाकुंभ 2025 में सफाई कर्मियों ने एड़ी चोटी का जोड़ लगा करके पूरे कुंभ क्षेत्र को साफ- सुथरा रखने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सफाई कर्मियों से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन करेंगे। इसके साथ-साथ यूपीएसआरटीसी के चालकों से भी बातचीत करके उनका मनोबल और उत्साह बढ़ाएंगे। यूपीएसआरटीसी ने भी शतक बस सहित कुंभ के श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए सैकड़ों बसों का संचालन किया था।
मुख्यमंत्री हनुमान जी मंदिर में दर्शन करेंगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में बंधवा स्थित बड़े हनुमान जी के दर्शन करने का भी प्लान है .बड़े हनुमान जी का दर्शन करके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका आशीर्वाद लेंगे। श्री बाघंबरी गद्दी मैथ के मठाधीश महंत बालवीर पुरी ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना है। दर्शन पूजन की पूरी तैयारी कर ली गई हैं।