बदायूं : बाइक टच होने पर तीन युवकों को मुर्गा बनाकर पीटा

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पुलिस ने पीड़ितों का कराया मेडिकल परीक्षण, शुरू हुई जांच

उझानी, अमृत विचार। बाइक टच होने पर कुछ युवकों ने तीन युवकों को पकड़ लिया और जमकर मुर्गा बनाकर बुरी तरह से पीटा। उनका मोबाइल छीन लिया। पीड़ितों ने दो नामजद समेत दर्जनों अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने तीनों का मेडिकल परीक्षण कराया। 

बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला तरऊ निवासी तीन युवक कछला से गंगा जल लेकर बाइक से वापस अपने गांव जा रहे थे। उझानी क्षेत्र के गांव बरामयखेड़ा के पास उनकी बाइक दूसरी बाइक से टच हो गई। जिससे दोनों पक्ष में विवाद होने लगा। शिवा पुत्र राजकुमार ने तहरीर देकर बताया कि वह अपने गांव के अमित और हर्षित के साथ गंगा जल लेकर मंगलवार रात लगभग 11 बजे वापस घर लौट रहे थे। गांव बरामयखेड़ा के पास मिलन व बिट्टू से उनकी बाइक टच हो गई। जिससे गुस्साए दोनों युवकों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर उनके कपड़े उतरवाए। मुर्गा बनाकर पिटाई लगाई। मोबाइल भी छीन लिए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें - बदायूं : केंद्रीय राज्यमंत्री के फोटो पर अभद्र टिप्पणी, रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार