लखीमपुर खीरी : 10 घंटे के अंतराल में दो बाघों की मौत, वन महकमे और टीटीआर प्रशासन में हड़कंप
पलिया कलां, अमृत विचार। जिले में 10 घंटे के अंतराल में अलग-अलग स्थानों पर दो बाघों की मौत से वन महकमे और टीटीआर प्रशासन में हड़कंप मच गया है। गांव फुलवरिया में बुधवार की तड़के बाघिन ने महिला पर हमला कर दिया। यह देख पति लाठी लेकर बाघिन से भिड़ गया। शोर होने पर पहुंचे ग्रामीणों ने बाघिन को घेरकर लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला। बाघिन के हमले में एक बुजुर्ग भी घायल हुआ है। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह मामला ठंडा भी नहीं हो पाया कि दिन में करीब 11 बजे मैलानी वन रेंज क्षेत्र में पलिया-भीरा मार्ग पर रोड पार कर रहे बाघ की कार की टक्कर से मौत हो गई। दुधवा प्रशासन ने दोनों बाघों का पोस्टमार्टम कराया है।
गांव फुलवरिया निवासी रतनलाल की पत्नी रामरानी (45) बुधवार की तड़के करीब तीन बजे किसी काम के लिए घर के बाहर निकली थी। तभी घर के बाहर छिपी बाघिन ने उन पर हमला कर दिया। उसे खींचकर ले जाने की कोशिश करने लगी। महिला की चीख सुनकर परिजन पहुंच गए। देखा कि बाघिन महिला को गर्दन से दबोचकर खींच रही थी। शोर होने पर तमाम ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और महिला को छुड़ाने की कोशिश करने लगे। इसी बीच बाघिन के हमले से गांव निवासी 70 वर्षीय झोटिल भी घायल हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने भाग रही बाघिन को घेरकर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मार डाला। इतने पर भी गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसके सिर को भी कूच डाला। बताते हैं कि बाघिन कई घंटे गांव में पड़ी रही। उधर, परिवार के लोग घायल महिला और बुजुर्ग को लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां से डॉक्टर ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
काफी देर बाद वनाधिकारी मौके पर पहुंचे, जिन्हें ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। लोग बाघिन का शव उठाने नहीं दे रहे थे। इस पर पुलिस को बुलाना पड़ा। करीब तीन घंटे तक चले हंगामे के बाद वन विभाग के अफसर बाघिन के शव को लेकर बफरजोन के पलिया वनरेंज कार्यालय पहुंचे, जहां पशु चिक्तिसक डॉ. दयाशंकर ने शव का परीक्षण किया। बाघिन के सिर में गंभीर चोटे पाई गई हैं। वन विभाग ने अज्ञात लोगों के खिलाफ बाघ की हत्या करने का केस दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद बाघिन का बिसरा सुरिक्षत कर शव जला दिया गया। उधर, बुधवार करीब 11 बजे किशनपुर सेंच्युरी में भीरा-पलिया हाइवे पर जंगल से निकलकर एक बाघ सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान उधर से गुजर रही हरियाणा के नंबर की तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर बाघ दूर जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: शव रखकर जाम लगाने पर मृतक के माता-पिता समेत आठ नामजद, 15 अज्ञात पर एफआईआर
