Champions Trophy 2025: अपने लिए न खेलें... IND vs PAK मैच से पहले शोएब अख्तर ने दी पाकिस्तान को जरूरी सलाह
2.png)
लखनऊ, अमृत विचारः किसी भी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा हाई वोल्टेज मैच अगर कोई होता है तो वो IND vs PAK का होता है। चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम आज रोहित शर्मा की कप्तानी में दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगी। भारत ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में बांग्लादेश को छह विकेट से हराकर एक अच्छी शुरुआत की थी। दूसरी ओर देखा जाए तो पाकिस्तान ने अपना पहला मैच न्यूजीलैंड से 60 रन से गंवा दिया और फिलहाल चार टीमों के ग्रुप ए की प्वाइंट टेबल में लास्ट पोजिशन पर है। भारत-पाक मुकाबले को लेकर टीम इंडिया अपनी कमर कस चुकी है और जिस फॉर्म में इस समय रोहित शर्मा और शुभमन गिल बल्लेबाजी कर रहे है। उसने पाकिस्तान की टेंशन जरूर बढ़ा दी होगी। विराट कोहली के बल्ले ने अगर कमाल दिखाया तो फिर पाकिस्तान की हार पूरी तरह से पक्की है। इसके साथ ही मो. शमी की धारदार गेंदबाजी पाकिस्तानी बल्लेबाजों बोलती बंद कर देगी।
पाकिस्तान को शोएब अख्तर ने दिया पैगाम
शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर भारत-पाक मुकाबले से ठीक पहले पाकिस्तान को एक सुझाव दिया है। अख्तर ने कहा कि पाकिस्तान-हिंदुस्तान का होने वाला मैच एक बड़ा मैच है और जैसा कि आप जानते हैं कि हम पहला मैच हार चुके हैं। ऐसे में दूसरा मैच भारत के साथ हैं और तीसरे मैच में वॉस आउट का खतरा है। पाकिस्तान के सामने करो या मरो की समस्या ज्यादा है। ऐसे में मुझे लगता है कि पाकिस्तान के पास सबसे अच्छा ऑप्शन है कि वह टॉस जीतकर अच्छे रन बनाए और कोशिश करें की 300 रन तक पहुंच जाए अगर वो ऐसा करते हैं तो यह शानदार होगा और फिर आक्रमक गेंदबाजी करें। पाकिस्तान के पास मैच जीतने की ताकत है। पाकिस्तान को जाकर अपने जीतने का इरादा दिखाना चाहिए। जीतने के लिए खेलने की कोशिश करनी चाहिए। हमें सकारात्मक मानसिकता के साथ आक्रामक खेलना चाहिए।
ना करें ये गलती
"खिलाड़ी कृपया कर अपने लिए नहीं खेलें। अपने लिए खेलने से कोई फायदा नहीं होगा। दुनिया आपको याद नहीं रखती है और ना दुनिया आपका आनंद लेती है और न ही आपकी कद्र करती है। जब भी आप अपने लिए खेलते हैं। ऐसे समय में रिटायरमेंट के बाद आपकी विरासत तक भी कायम नहीं रहती। इसलिए कृपया कर खेलने की कोशिश करो और जीतने की भी कोशिश करो, आक्रामक रहो।"
शोएब अख्तर ने भारत को लेकर पाकिस्तान को दिखाया आईना
"भारत को देखिए... उनके पास बहुत बड़ी टीम है इसमें कोई शक नहीं है। उनके पास बैटिंग, बॉलिंग और स्पिन ऑलराउंडर हैं। इसके साथ ही आप यह भी जानते हैं कि वे इस फार्मेट को बहुत अच्छी तरह समझते हैं और अगर भारत अपने टैलेंट को सही से प्रदर्शन नहीं करता है तो यह बहुत ही निराशाजनक होगा, लेकिन फिर भी यह इस ICC ट्रॉफी में सबसे मजबूत टीम है। इसलिए पाक का जीतना मुश्किल लग रहा है, लेकिन मैं आपके साथ हूं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है, कोई दबाव न लें, कोई समस्या नहीं है। यह एक बहुत बड़ी और बहुत कठिन टीम है। आप भारत के खिलाफ खेल रहे हैं। वे इस मामले में मजबूत टीम है। इस मैच में बुमराह भी नहीं हैं। आप वहां जाकर जीतने की कोशिश करें और खुद पर विश्वास रखें। आप जानते हैं कि आप यह कर सकते हैं।"
यह भी पढ़ेः Champions Trophy 2025: पाकिस्तान पर लटक रही हार की तलवार, भारत को मिलेगा टिकट टू सेमीफाइनल!