बरेली: महाकुंभ के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेनें 24 फरवरी तक, फाफामऊ तक होंगी संचालित

बरेली: महाकुंभ के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेनें 24 फरवरी तक, फाफामऊ तक होंगी संचालित

बरेली, अमृत विचार। महाशिवरात्रि पर महाकुंभ के अंतिम स्नान को लेकर उत्तर रेलवे ने प्रयागराज के लिए अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन किया है लेकिन फाफामऊ तक चलने वाली स्पेशल ट्रेनें अब 24 फरवरी तक ही चलेंगी। फाफामऊ से दिल्ली 04065 एक्सप्रेस 28 और 04066 दिल्ली से 27 फरवरी को चलेगी। यह महाकुंभ के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेन का अंतिम फेरा होगा।

मुरादाबाद मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि 04316 देहरादून से फाफामऊ 23 फरवरी और 04315 फाफामऊ से 24 फरवरी तक चलेगी। इसके अलावा 04526 भटिंडा से 22 और 04525 फाफामऊ से 23 तक, 04528 अंब अंदौरा से फाफामऊ 23 और 04527, 24 तक चलेगी।

इसके अलावा 04613 माता वैष्णो देवी कटरा से 23 को और 04614 फाफामऊ से 24 को चलेगी। इनके अलावा 13 नियमित ट्रेनों का संचालन होता रहेगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: निलंबित लेखपाल सावन गिरोह के सदस्यों ने जमीन पर कब्जा कर वसूले 15 लाख, FIR

ताजा समाचार