पहाड़ों में हुई झमाझम बारिश, मैदान में छाए बादल

पहाड़ों में हुई झमाझम बारिश, मैदान में छाए बादल

हल्द्वानी, अमृत विचार: पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तराखंड में कई जगह अच्छी बारिश हुई। पहाड़ी इलाकों में हुई झमाझम बारिश के बाद वहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है तो वहीं ज्यादातर मैदानी इलाकों में बादल छाए रहे। वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई है। 


मौसम विज्ञान केंद्र ने पहले ही बारिश होने का अनुमान जताया था। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शुक्रवार की सुबह 10 बजे तक गढ़वाल मंडल के जोशीमठ में 34 मिमी, मोरी और उत्तरकाशी में 25 मिमी, डूंडा में 24 मिमी, घनसाली, ऊखीमठ, पुरोला में 20 मिमी, मसूरी में 16.3 मिमी, टिहरी में 15.2 मिमी, बारकोट में 15 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा गढ़वाल में अन्य स्थानों पर भी बारिश हुई। कुमाऊं की अपेक्षा गढ़वाल में काफी बारिश हुई है। गढ़वाल में ठंड में हुई बारिश ने पिछले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

गढ़वाल में औली से लेकर बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, नीती व माणा घाटी से लेकर अन्य ऊंचाई वाली चोटियां बर्फ से लकदक हो गई हैं। औली में एक फीट तो बदरीनाथ में दो फीट तक ताजी बर्फ जमी है। हेमकुंड साहिब में लगभग तीन फीट ताजी बर्फ जमी है। वहीं, निचले इलाकों में बारिश से पूरे जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इधर कुमाऊं मंडल में रानीखेत में 6.2 मिमी, मुनस्यारी में 5.4 मिमी, सोमेश्वर और बनबसा में पांच मिमी, अल्मोड़ा में 4.4 मिमी, द्वाराहाट और कपकोट में चार मिमी बारिश हुई है। इसके अलावा चंपावत, खटीमा, लोहाघाट, मुक्तेश्वर में भी बारिश हुई है। कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ जिले में ऊंचाई वाले स्थानों में हिमपात हुआ है। मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं बारिश हुई है। बाकी जगह बादल छाए रहे।

हल्द्वानी में निकली धूप, बादल भी छाए
हल्द्वानी में शुक्रवार को बादल छाए थे तो दोपहर के समय धूप भी निकल रही थी। जब धूप निकल रही थी तब काफी चटख निकल रही थी। दिन का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री दर्ज किया गया है। मुक्तेश्वर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। यहां अधिकतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जो विगत दिनों की अपेक्षा सात डिग्री कम है। साथ ही न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। पहाड़ों में मौसम पूरी तरह से बदल गया है। यहां कड़ाके की ठंड एक बार फिर से पड़ने लगी है। 

27 फरवरी से फिर से सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार 22 फरवरी को उत्तराखंड में मौसम पूरी तरह से साफ हो जाएगा। इसके बाद 27 फरवरी से एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश होने के आसार हैं। साथ ही ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है।

पहाड़ों में बारिश फसलों के लिए फायदेमंद
कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि पहाड़ों में हुई बारिश रबी की फसल के लिए काफी फायदेमंद है। साथ ही पहाड़ों में बोई गई सब्जियों की भी पैदावार बढ़ेगी। खेतों में गेहूं, लहसुन, प्याज, गोभी, मटर आदि फसलें व सब्जियां होती हैं। बारिश से गैर सिंचित क्षेत्रों का काफी लाभ होगा है। प्रभारी संयुक्त कृषि निदेशक कुमाऊं मंडल पीके सिंह अनुसार काफी दिनों से बारिश नहीं हुई थी। पहाड़ों में जहां-जहां बारिश हुई है यह खेती के लिए काफी फायदेमंद रहेगा।