मुरादाबाद: काली पट्टी बांधकर अधिवक्ताओं ने किया एडवोकेट अमेंडमेंट एक्ट का विरोध, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन 

मुरादाबाद: काली पट्टी बांधकर अधिवक्ताओं ने किया एडवोकेट अमेंडमेंट एक्ट का विरोध, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन 

मुरादाबाद, अमृत विचार। दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के अधिवक्ताओं ने बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर शुक्रवार को एडवोकेट अमेंडमेंट बिल 2025 का काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। इसे तुरंत वापस लेने की मांग की। एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप सिन्हा बबली के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।

कलेक्ट्रेट में पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। विरोध जुलूस का संचालन एसोसिएशन के महासचिव अभिषेक भटनागर ने किया। ज्ञापन में एडवोकेट अमेंडमेंट बिल 2025 को तत्काल वापस लेने के अलावा अधिवक्ताओं और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट शीघ्र लागू करने की मांग की गई।

विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वालों में पूर्व अध्यक्ष अमीरूल हसन जाफरी, अशोक कुमार सक्सेना, आदेश श्रीवास्तव, गोपालशील भटनागर, बिलारी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भगवान सरन माथुर, महासचिव अनोद कुमार, जबर कुमार, अनय कुमार, कमल किशोर शर्मा, आनंद मोहन गुप्ता, सफदर अली, दिनेश तिवारी, नवनीत शमशेरी, अवनेश वर्मा, रमेश आर्य, संजय सक्सेना, संजीव सक्सेना, प्रत्यूष यादव, अजय त्यागी, राहुल शर्मा सहित अन्य अधिवक्ता शामिल रहे।

अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार का कहना है कि अवैध रूप से दुकान संचालित करने वालों को नोटिस दिया गया है। नगर निगम बोर्ड द्वारा तय किया गया प्रीमियम और किराया ही दुकानदारों से लिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-मुरादाबाद: कुत्तों के झुंड ने मासूम बच्चों पर किया हमला, गंभीर घायल