बनबसा में सशस्त्र सीमा बल ने दो पशु तस्करों को पकड़ा

बनबसा में सशस्त्र सीमा बल ने दो पशु तस्करों को पकड़ा

बनबसा, अमृत विचार। भारत नेपाल सीमा पर स्थित सशस्त्र सीमा बल की 57वीं वाहिनी के द्वारा तस्करी के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कार्यवाहक कमांडेंट मनोज कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर जवानों ने गढ़ीगोठ चेकपोस्ट पर एक संदिग्ध वाहन संख्या यूके 0 6 सीए 0120 को रोककर गहन तलाशी ली।

तलाशी के दौरान वाहन में 3 भैंस एवं 1 बछड़ा बरामद किया गया, जिसे अवैध रूप से नेपाल से भारत लाया जा रहा था। पूछताछ में वाहन चालक ने अपना नाम नफीस अहमद तथा साथी का नाम राजा बताया l बताया कि वह इन पशुओं को नेपाल से खटीमा ले जा रहा थे परंतु उनके पास कोई वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं थे। पशु तस्करी के संदेह में वाहन व पशुओं को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई के लिए बनबसा पुलिस को सौंप दिया गया है। इस अभियान में निरीक्षक मुन्नी बाई, सहायक उप निरीक्षक एम. अच रहमान, मुख्य आरक्षी संदीप, आरक्षी कमल सिंह, अल्ताफ हुसैन, मुकेश, अमित आदि जवान थे।