Sambhal : ओवैसी की संभल से पलायन की बात को स्थानीय लोगों ने नकारा, एसपी बोले-जिन्होंने हिंसा की वही आरोपी फरार  

जहां था सन्नाटा, वहां लौट रही रौनक,पुलिस का दावा, वही आरोपी फरार हैं जो 24 नवंबर की हिंसा में शामिल थे

Sambhal : ओवैसी की संभल से पलायन की बात को स्थानीय लोगों ने नकारा, एसपी बोले-जिन्होंने हिंसा की वही आरोपी फरार  

संभल में डीएम एसपी के साथ मंथन करते शासन से आये अधिकारी

संभल,अमृत विचार। एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर पोस्ट कर पुलिस के डर से संभल में लोगों के पलायन कर जाने और 1000 घर बंद होने का जो दावा किया उसे स्थानीय लोग खारिज कर रहे हैं। जिन इलाकों से लोगों के पलायन और घरों पर ताले लगे होने की बात कही जा रही है वहां के लोग कह रहे हैं कि कोई पलायन कर नहीं गया है,घरों पर ताले भी नहीं हैं और लोग अपने घरों पर रह रहे हैं। वही पुलिस ने भी पलायन की बात को खारिज करते हुए कहा है कि किसी ने पलायन नहीं किया,वही आरोपी फरार हैं जो 24 नवंबर की हिंसा में शामिल थे।

असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को एक्स पर लिखा था कि संभल में इतना डर और ज़ुल्म का माहौल बना दिया गया है कि लोग अपने घर छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं। सरकार को संभल के मुसलमानों को निशाना बनाना और उन्हें इज्तिमाई सज़ा देना बंद करना होगा। जल्द से जल्द एतिमाद-साज़ी के क़दम उठाए जाने चाहिए। मोदी और भाजपा ने बार-बार झूठी अफ़वाह फैलाई थी कि कुछ इलाकों में हिंदू समाज का पलायन हो रहा था। हर बार वह बात झूठी साबित हुई थी। यहां तो पुलिस और प्रशासन यह बात ख़ुद मान रहे हैं कि मुसलमानों का जबरन पलायन हो रहा है। ओवेसी के आरोप का सच जानने के लिए अमृत विचार की टीम ने सोमवार को उन इलाकों का दौरा किया जहां 24 नवंबर को हिंसा के बाद घर पर ताले लगाकर लोगों द्वारा पलायन करने की बात कही जा रही है।

मौहल्ला कोट गर्बी में जामा मस्जिद के निकट जिन गलियों में 24 नवंबर को हिंसा की घटना के बाद सन्नाटा पसरा था वहां चहल पहल नजर आई। अधिकांश घरों के ताले खुले थे और लोग घर से अंदर बाहर आते जाते दिख रहे थे। जामा मस्जिद के नजदीक रहने वाले अब्दुल मुतव्विर से लोगों के पलायन और घरों पर ताले लगे होने को लेकर पूछा तो उन्होंने बताया क कि हिंसा के बाद लोग घर बंद कर चले गए थे लेकिन अब सभी लोग वापस आ गए हैं और अपने घरों पर रह रहे हैं।

मुतवविर का कहना है किएक माह पहले लोग अपने घरों में वापस आ गए थे। इसी इलाके में परचून की दुकान चलाने वाली सलमा भी इलाके से लोगों के पलायन की बात से इन्कार करती हैं। सलमा का कहना है कि लोग अपने घरों में ही रह रहे हैं और पुलिस प्रशासन भी किसी को अब परेशान नहीं कर रहा है। हिंदूपुरा खेड़ा के हिंसा वाले इलाके में भी हालात अब पहले जैसे नहीं हैं। यहां भी उन घरों के ताले खुले नजर आये तो एक महीना पहले बंद थे।

ये भी पढ़ें : संभल छोड़ रहे मुसलमान...डर और जुल्म के महौल ने किया मजबूर: ओवैसी

किसी ने नहीं किया पलायन,जिन्होंने हिंसा की वही हैं फरार : एसपी
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा कि 24 नवंबर को हुई संभल हिंसा में ढाई से तीन हजार लोगों द्वारा पथराव और आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया था। हिंसा में शामिल केवल 79 लोगों की ही अभी गिरफ्तारी हुई है। जो लोग इस हिंसा में शामिल थे वही फरार हैं। यहां से किसी ने पलायन नहीं किया है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संभल में जनजीवन सामान्य तरीके से चल रहा है । लोगों की दुकान खुली हुई है बच्चे स्कूल कॉलेज जा रहे हैं। पलायन करने जैसी बात शत प्रतिशत गलत है। संभल में आम जनता में किसी तरह का कोई डर नहीं है। अपराधियों में डर का माहौल रहना ही चाहिए। संभल हिंसा में शामिल कुछ लोगों की फोटो पोस्ट चस्पा किए गए हैं इसके अलावा अन्य जगहों पर भी पोस्टर लगाए जाएंगे। हिंसा के दौरान भीड़ को इकट्ठा करने वाले लोगों को भी चिन्हित किया गया है और जल्दी ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि मैं इस बात के लिए भी आश्वस्त करता हूं कि निर्दोष को परेशान नहीं किया जाएगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। कहा कि पुलिस पूरी निष्पक्षता के साथ कार्रवाई कर रही है। जिन लोगों के खिलाफ हिंसा में शामिल होने के पुख्ता साक्ष्य मिल रहे हैं उन्हें ही गिरफ्तार किया जा रहा है। यही कारण है कि गिरफ्तार होने वालों की संख्या केवल 79 ही है।

ये भी पढे़ं : संभल : अब ओवेसी का पलायन करने का वक्त, चले जाएं पाकिस्तान : आचार्य प्रमोद कृष्णम

ताजा समाचार

कानपुर में मधुमक्खियों के झुंड ने उद्योगपति को दौड़ाया, गिरकर हुए बेहोश...काटकर मार डाला, अमेरिका से बेटी के आने के बाद होगा अंतिम-संस्कार  
अमेठी: मामूली कहासुनी के दौरान चली गोली, एक युवक गंभीर रूप से घायल...ट्रामा सेंटर रेफर
संभल : जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली के बेटे व परिजनों को पुलिस ने किया पाबंद
पटाखा फैक्ट्री में धमाके से 21 श्रमिकों की मौत, PM ने जताया दुख, राहुल बोले- हादसे की तुरंत जांच होनी चाहिए
संभल : कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, कहा-सांसद बर्क का मकान निर्माण एक से डेढ़ साल पुराना
इस राज्य के शहरों में ई-बाइक टैक्सी सेवा को मंजूरी, MMR में 10,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद