अयोध्या: तारुन में खाद्य विभाग की छापेमारी से व्यापारियों में हड़कंप, दुकान बंद कर भागे संचलाक
छापे के दौरान दुकानदार ताला बंद कर हो गए इधर-उधर, टीम दिखी बेबस

तारुन/अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या के तारुन बाजार में सोमवार को खाद्य विभाग की टीम के पहुंचते ही व्यापारियों में हड़कंप मच गया। जिसके चलते व्यापारी अपनी-अपनी दुकान छोड़कर इधर-उधर हो गए। सोमवार को शिकायत पर पहुंचे खाद्य विभाग की टीम ने तारुन बाज़ार के हैदरगंज मोड़ पर किराना एवं कोल्ड ड्रिंक की दुकान संचालित कर रहे सत्यनारायण गुप्ता के यहां विभिन्न सामान के नमूने भरकर जांच के लिए ले गए।
वहीं अन्य दुकानदारों को इसकी जानकारी होते ही अपनी अपनी दुकान के शटर बंद कर गायब हो गए। जिससे 1 घंटे के करीब दुकानदारों में अफरा तफरी का माहौल रहा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी नंद किशोर ने बताया कि नमक और नमकीन बिस्कुट का सैंपल लिया गया है। प्रयोगशाला में जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। बताया दुकानदार दुकान से संबंधित कोई लाइसेंस भी नहीं दिखा सका है।
यह भी पढ़ें:-प. बंगाल विधानसभा के बजट सत्र से नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी समेत भाजपा के चार विधायक निलंबित, जानें पूरा मामला