अयोध्या: तारुन में खाद्य विभाग की छापेमारी से व्यापारियों में हड़कंप, दुकान बंद कर भागे संचलाक

छापे के दौरान दुकानदार ताला बंद कर हो गए इधर-उधर, टीम दिखी बेबस

अयोध्या: तारुन में खाद्य विभाग की छापेमारी से व्यापारियों में हड़कंप, दुकान बंद कर भागे संचलाक

तारुन/अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या के तारुन बाजार में सोमवार को खाद्य विभाग की टीम के पहुंचते ही व्यापारियों में हड़कंप मच गया। जिसके चलते व्यापारी अपनी-अपनी दुकान छोड़कर इधर-उधर हो गए। सोमवार को शिकायत पर पहुंचे खाद्य विभाग की टीम ने तारुन बाज़ार के हैदरगंज मोड़ पर किराना एवं कोल्ड ड्रिंक की दुकान संचालित कर रहे सत्यनारायण गुप्ता के यहां विभिन्न सामान के नमूने भरकर जांच के लिए ले गए।

वहीं अन्य दुकानदारों को इसकी जानकारी होते ही अपनी अपनी दुकान के शटर बंद कर गायब हो गए। जिससे 1 घंटे के करीब दुकानदारों में अफरा तफरी का माहौल रहा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी नंद किशोर ने बताया कि नमक और नमकीन बिस्कुट का सैंपल लिया गया है। प्रयोगशाला में जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। बताया दुकानदार दुकान से संबंधित कोई लाइसेंस भी नहीं दिखा सका है।

यह भी पढ़ें:-प. बंगाल विधानसभा के बजट सत्र से नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी समेत भाजपा के चार विधायक निलंबित, जानें पूरा मामला

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे