लखीमपुरखीरी: आज से 18 तक बिजली कटौती का रोस्टर जारी, जल्द से जल्द कर लें पीने के पानी का इंतजाम

लखीमपुरखीरी, अमृत विचार। बिजली वितरण खंड के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र कुमार ने बताया कि आरडीएसएस योजना के तहत बिजली लाइनों पर कार्य कराया जाना है। इसके तहत 12 फरवरी से 18 फरवरी तक विभिन्न मोहल्लों में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक सप्लाई प्रभावित रहेगी। उन्होंने बताया कि 12 फरवरी को हाथीपुर, गुलजारनगर, राजगढ़, गोटैयाबाग हरिजन बस्ती, कमलापुर, बेहजम रोड़ से शिव कॉलोनी तक, रामापुर, नौरंगाबाद। 13 फरवरी को डेलीडोज मेलारोड, टीचर कालोनी, सेठघाट रोड, डीके टिम्बर, रामनगर। 14 को कृष्णाटाकीज, दुर्बल आश्रम, शिवकालोनी, सुन्दरपुरम।
इस प्रकार 15 को गोला रोड प्रधान चक्की, ईदगाह, हाथीपुर, गुलजारनगर, रामापुर, नौरंगाबाद का पूर्ण फीडर। 16 को वात्सल्य अस्पताल, राजगढ़, रामनगर, डेलीडोज मेला रोड, टीचर कॉलोनी, सेठघाट रोड, बेहजम रोड़ से शिवकालोनी तक। 17 को डीके टिम्बर, सुन्दरपुरम्, रानीगंज, दुर्बल आश्रम, ब्लाक आफिस से देवकली रोड तक और 18 फरवरी को गोटैयाबाग हरिजन बस्ती, शिवकालोनी, गुलजारनगर, हाथीपुर, रामापुर, नौरंगाबाद का पूरा फीडर बन्द रहेगा। एक्सईएन ने विद्युत कटौती को लेकर शहरवासियों से पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।