बदायूं: वाहन चेकिंग के दौरान डोडा छिलका के साथ तीन गिरफ्तार

उझानी, अमृत विचार। मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। मंगलवार को उझानी कोतवाली पुलिस ने 10 किलो 390 ग्राम डोडा छिलका के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके पुलिस ने जेल भेजा है।
उझानी पुलिस मंगलवार को बितरोई तिराहे के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। एक कार को रोककर तलाशी ली। कार सवारों से पूछताछ की। कार से एक बड़े बैग में डोडा छिलका बरामद हुआ। कार सवारों ने अपना नाम जिला संभल के थाना जुनावई क्षेत्र के गांव फतेहपुर उर्फ मई हुसैनपुर राजू पुत्र तेजपाल कश्यप, किशनपाल पुत्र ज्ञान सिंह कश्यप, जितेंद्र पुत्र छत्रपाल बताया। तीनों आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज करके जेल भेजा गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक योगराज सिंह, हेड कांस्टेबिल देवेंद्र सिंह, कांस्टेबिल श्यामवीर, सत्येंद्र कुमार, विक्रम चौधरी रहे।
ये भी पढ़ें - बदायूं: झगड़े के बाद शराबी बारातियों ने युवक को दो किलोमीटर तक कार से घसीटा