Bareilly: अब एक ही दुकान पर मिलेगी बियर और अंग्रेजी शराब, मंडल में शुरू होंगी 379 कंपोजिट शॉप

अनुपम सिंह, बरेली। आबकारी विभाग ने मंडल में 1 अप्रैल से नई कंपोजिट शराब की दुकानें शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी है। इन दुकानाें में बियर और अंग्रेजी शराब एक साथ मिल सकेंगी। नई व्यवस्था के तहत बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर की 124 दुकानें खत्म कर दी जाएंगी। शासन ने लॉटरी से शराब की दुकानों के आवंटन का लक्ष्य भी जारी कर दिया है, इसमें देसी शराब की दुकानों की संख्या काफी है।
दरअसल, अभी बियर और अंग्रेजी शॉप की दुकानों का अलग-अलग आवंटन होता था लेकिन अब नए सत्र से इसमें बदलाव होगा। आबकारी विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार अभी मंडल में बरेली में 231, बदायूं में 109, पीलीभीत में 67, शाहजहांपुर में 96 दुकानें बियर और अंग्रेजी शराब की हैं। ये दुकानें 31 मार्च तक ही चलेंगी और नई व्यवस्था के तहत इन्हें 1 अप्रैल से आपस में जोड़ दिया जाएगा। 1
अप्रैल से वही दुकानें चलेंगी, जिनका लॉटरी के माध्यम से नए सिरे से आवंटन होगा। नई 379 दुकानों का लक्ष्य दिया गया है, इसमें बरेली में 160, बदायूं में 75, पीलीभीत में 57 और शाहजहांपुर में 85 दुकानें होंगी और चारों जिलों में 124 दुकानें कम हो जाएंगी। वहीं, देसी शराब के लिए बरेली में 400, बदायूं में 256, पीलीभीत में 263, शाहजहांपुर में 180 दुकानों के आवंटन का लक्ष्य दिया गया है। उप आबकारी आयुक्त शैलेंद्र सिंह ने मंडल भर के जिला आबकारी अधिकारियों के साथ बैठक करके लक्ष्य की पूर्ति के आदेश दिए हैं।
इनसेट
14 से रजिस्ट्रेशन और 27 तक आवेदन, 6 मार्च को होगा आवंटन
उप आबकारी आयुक्त शैलेंद्र सिंह ने बताया कि शासन से मिले लक्ष्य की पूर्ति के लिए शराब दुकानों का नए सिरे से आवंटन होगा। इसके लिए 14 फरवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे। 17 फरवरी से 27 तक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। इसके बाद आवेदनों की अधिकारियों की ओर से जांच की जाएगी और 6 मार्च को लॉटरी के माध्यम से दुकानों का आवंटन कर दिया जाएगा। शराब आपूर्ति के कोटे में भी 10 प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी।
यह भी पढ़ें- UP Police Bharti: बरेली में 10वें राउंड में टूटा अभ्यर्थी का पैर, बोला- मुझे पास होने की पूरी उम्मीद थी