संभल: एक्सल टूटने से  खंदक में घुसी ट्रैक्टर ट्राली पोल से टकराई, चालक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

संभल/असमोली, अमृत विचार। असमोली थाना क्षेत्र में एक्सल टूटने से अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली संभल असमोली मार्ग के किनारे पोल से टकराकर खंदक में घुस गई। टक्कर लगने से टूटकर गिरे बिजली के पोल के नीचे दबकर चालक की मौत हो गई। 

थाना क्षेत्र के गांव मढ़न निवासी चालक अफजल 29 वर्ष मंगलवार को ट्रैक्टर ट्राली से भूसा खरीदने संभल जा रहा था। वहीं परिवार का फिरोज बाइक पर सवार अपने दो अन्य साथियों के साथ-साथ ट्रैक्टर ट्राली के पीछे पीछे चल रहा था। अफजल ट्रैक्टर ट्राली लेकर जैसे ही थाना क्षेत्र में संभल असमोली मार्ग पर गांव मवई ढोल के पास पहुंचा। अचानक ट्रैक्टर के अगले पहिये का एक्सल टूट गया । जिससे अनियंत्रित हुई ट्रैक्टर ट्राली सड़क किनारे खड़े बिजली के पोल में टक्कर मारती हुई खंदक में घुस गई। वहीं टक्कर लगने से टूटकर गिरे बिजली के पोल ने अफजल को अपनी चपेट में ले लिया।

ट्रैक्टर से गिरकर अफजल पोल के नीचे दबकर घायल हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अफजल को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने अफजल को रेफर कर दिया। जिसके बाद परिजन अफजल को लेकर पाकवाडा में स्थित तीर्थकर महावीर मेडिकल कालेज ले गए। यहां डॉक्टर ने अफजल को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी राजीव मलिक ने बताया कि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना किया है।

संबंधित समाचार