प्रतापगढ़ में कश्मीर घाटी में पर्यटकों पर सीमा पार से आतंकी हमला  कायराना  : प्रमोद तिवारी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता ने पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर केन्द्र सरकार को घेरा

प्रतापगढ़ : राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कश्मीर घाटी के पहलगाम में आतंकी हमले को  कायरना कहा है। कहा कि कश्मीर घाटी में पर्यटकों पर यह आतंकी हमला किसी भी कीमत पर बर्दास्त नही किया जाना चाहिए। उन्होने हमलें में हुई मौत पर संवेदना व्यक्त करते हुए सभी घायल सैलानियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद ने कहा कि कश्मीर घाटी की पहचान अमन व शांति की है। यह हमला कश्मीरियत के मेदास के खिलाफ है।

विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी एक बड़े सगंठित आतंकी संगठन ने ली है। कहा कि कश्मीर को इस समय पूर्ण राज्य का दर्जा हासिल नही है। वहां के लेफ्टिनेंट गर्वनर के पास गृह विभाग है। ऐसे में केन्द्र सरकार को इस आतंकी हमले की पूरी तरह नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए। कहा कि केन्द्र सरकार इस आतंकी हमले का कठोर और माकूल जबाब दे।  गम्भीर सवाल कि यह चिंताजनक है कि पाकिस्तानी सीमा पार से  आखिर हथियार कैसे आ रहे है। सीमा पार से आतंकवादी कैसे कश्मीरघाटी में अपना फन फैला रहे है।

उन्होने इस हमले को लेकर केन्द्र की मोदी सरकार को भी कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि वह दावा करती आ रही है कि धारा 370 समाप्त होने के बाद वहां आतंकवाद मर गया है। सरकार पर तंज कसा कि वह बताये  कि मरा हुआ आतंकवाद कश्मीर घाटी में अमन व शांति पर अब भी हमलावर कैसे है। प्रमोद तिवारी का यह बयान यहां मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने जारी किया है।

यह भी पढ़ें:- आईएएस टापर शक्ति प्रतिदिन करती थी 18 घण्टे पढ़ाई : पिता सब इंस्पेक्टर तो माता है गृहणी,

संबंधित समाचार