तहसील परिसर में सरेआम परिवार की पिटाई, एसडीएम कार्यालय में घुस बचाई जान 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी : तहसील सिरौलीगौसपुर परिसर में सोमवार शाम एक गंभीर घटना घटित हुई। अपने काम से परिजनों संग सीतापुर से स्थानीय तहसील आए लोगों पर दबंगों ने हमला बोल दिया। अचानक हुए हमले से घबराए लोगों ने एसडीएम कार्यालय में घुसकर जान बचाई। पीड़ित ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

जानकारी के अनुसार जिला सीतापुर थाना हरगांव ग्राम मुमताजपुर वीपेन्द्र सिंह ने स्थानीय थाना बदोसराय में दी तहरीर में बताया कि वह सोमवार की शाम अपने भाई धीरेन्द्र सिंह और मामा जितेन्द्र सिंह के साथ अपने स्वर्गीय नाना अमेरिका प्रसाद सिंह की भूमि संबंधी कार्य हेतु तहसील आया था। इसी दौरान दरवेशपुर गांव निवासी चन्द्रमोल सिंह, आनन्द सिंह, वीरेन्द्र सिंह, हर्षित सिंह समेत कुल आठ लोगों ने एक राय होकर तहसील परिसर में घेर लिया और गाली-गलौज करते हुए थप्पड़, लात-घूंसों से मारपीट शुरू कर दी।

पीड़ित पक्ष का कहना है कि आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। किसी तरह भागकर पीड़ित पक्ष ने एसडीएम कार्यालय में शरण ली, जिससे जान बच सकी। मारपीट में आंतरिक चोटें आई हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

बंधक बनाकर ई रिक्शा नकदी मोबाइल लूटा

सोमवार रात भाड़े के लिए ले जाए गए ई रिक्शा चालक को बंधक बनाकर उसकी पिटाई की गई और बदमाश ई-रिक्शा, फोन और 250 रुपए लूटकर फरार हो गये। चालक ने किसी तरह से बचकर परिजनों और पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा मसौली निवासी असफाक पुत्र मुनव्वर अली सोमवार की रात को करीब 8:30 बजे मसौली चौराहे पर अपना ई रिक्शा लेकर सवारियों के इंतजार में खड़ा था कि एक अज्ञात व्यक्ति आया और कहा कि भयारा रोड से पिलर के लिए फर्मा लेकर मसौली आना है। अशफाक भयारा रोड़ की तरफ उसी के साथ ई-रिक्शा लेकर चल दिया। बदमाश चालक को कोटवा क्रासिंग से पहले प्लाईवुड फैक्ट्री के निकट सुनसान जगह पर ले गया। वहाँ पर पहले से बदमाश का एक साथी मौजूद था।

दोनों बदमाशों ने मिलकर चालक के हाथ पैर बांधकर पिटाई शुरू कर दी। चालक के पास से मोबाइल, सिम और करीब 250 रुपए छीनने के बाद ई रिक्शा लेकर बदमाश भाग गए। पीड़ित किसी तरह से हाथ-पैर की रस्सी खोलकर जान बचाकर मसौली चौराहा पहुंचा और परिजनों को सूचना दी। परिजनों के पहुंचते ही मसौली पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस हरकत में आई और घटना स्थल की जांच पड़ताल भी की लेकिन ई-रिक्शा मिला न ही बदमाश। पुलिस ने तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया है कि मुकदमा दर्ज है। जांच पड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़ें:- बाराबंकी : स्टेडियम और जेनेस्मा के सामने से हटेंगे डंपिंग यार्ड

संबंधित समाचार