शाहजहांपुर: नशे में घर वालो से किया झगड़ा, फिर फंदे पर लटक कर दे दी जान
पिता बोला, अब किसे ठहराए दोषी, बेटा था शराब का आदी

निगोही, अमृत विचार। नशे में युवक ने घर वालों से रात में झगड़ा कर दिया। कुछ देर बाद उसने कमरे में खुद को बंद करके फंदे पर लटक कर जान दे दी। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना अंतिम संस्कार कर दिया।
क्षेत्र के एक गांव निवासी 32 वर्षीय युवक पत्नी और पांच बच्चों के परिवार का भरण-पोषण ऑटो चलाकर करता था। पिता ने बताया कि शराब पीने की आदत की वजह से आए दिन घर में झगड़ा करता था। गुरुवार रात नशे की हालत में आया और परिवार में झगड़ा करने लगा, मना करने पर भी नहीं माना। करीब आधा घंटे बाद खुद शांत होकर कमरे में चल गया और कमरे को अंदर से बंद कर लिया। इसके बाद गमछा से गले में फंदा कसा और पंखे के कुंडे लटक गया। सुबह आवाज लगाने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तब जानकारी हुई। इसके बाद परिवार वालों ने शव को फंदे से उतार लिया। पिता ने बताया कि बेटे ने शराब पीकर आत्महत्या की है और इसके लिए किसी का कोई दोष नहीं है। वह कोई कार्रवाई नहीं करेंगे और न ही पंचनामा भरवाएंगे। पुलिस को सूचना दिए बिना शव का अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप ने बताया कि थाने पर किसी तरह की कोई सूचना नहीं है, यदि इस मामले में कोई तहरीर आएगी, तब कार्रवाई की जाएगी।