दो पक्षों में जमकर चले ईंट व पत्थर, आधा दर्जन घायल

दो पक्षों में जमकर चले ईंट व पत्थर, आधा दर्जन घायल

डायल 112 पुलिस पहुंचने के बाद भी होती रही पत्थरों की बारिश जायस,अमेठी। जायस कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे फत्ते मजरे मवई आलमपुर में अरसे से चल रहे घूर गठ्ठे के विवाद को लेकर शुक्रवार की सुबह ही दो पक्ष आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया और दोनों तरफ …

डायल 112 पुलिस पहुंचने के बाद भी होती रही पत्थरों की बारिश

जायस,अमेठी। जायस कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे फत्ते मजरे मवई आलमपुर में अरसे से चल रहे घूर गठ्ठे के विवाद को लेकर शुक्रवार की सुबह ही दो पक्ष आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया और दोनों तरफ से ईट पत्थर चलने लगे। डायल 112 पुलिस के पहुंचने के बाद भी जब उपद्रव बन्द नही हुआ। तब चौकी बहादुरपुर, कोतवाली पुलिस व दो अन्य डायल 112 की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और बवाल को नियंत्रण में कर पुलिस ने दर्जन भर लोगों को हिरासत में लिया।

गांव में कुछ देर पुलिस फोर्स रही तैनात

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह 6:30 बजे छेदीलाल वर्मा के घर के सामने घूर में राधा पत्नी प्रमोद वर्मा गोबर डालने गई इसी दौरान छेदीलाल वर्मा की बहन ने घर के सामने कूड़ा डालने का विरोध किया तो दोनों में कहा सुनी होने लगी। धीरे धीरे दोनों पक्षों में लोगों की संख्या बढ़ गई और मारपीट शुरू हो गई। दोनों तरफ से ईंट पत्थरों की बौछार होने लगीं। छेदीलाल के भांजे ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया लेकिन विवाद थमने का नाम नही ले रहा था। तब डायल 112 पुलिस ने कोतवाली पुलिस को सूचना देते हुए पुलिस फोर्स की मांग की कुछ ही देर में कोतवाली पुलिस के साथ साथ चौकी बहादुरपुर पुलिस व डायल 112 की दो अन्य गाड़ियों में पुलिस मौके पर पहुंच स्थिति को सम्भालते हुए दोनों पक्षों की तरफ से एक दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई। इस पथराव में दोनो तरफ से आधा दर्जन लोग घायल भी हो गए। जिनके इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जायस भेजा गया। इस दौरान मोनू, शिवकुमार, सुन्दर, चीनू, सहित दूसरे तरफ से श्रीमती, राधा, शिवम, अशोक कुमार कोतवाली पुलिस ने शांतिभंग में पाबंद कर दिया।