Kanpur News : दोबारा अतिक्रमण हुआ तो जोनल अधिकारी होंगे जिम्मेदार

कानपुर, अमृत विचार : महापौर प्रमिला पांडेय की ओर से चलाया जा रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी है। गुरुवार को महापौर ने फजलगंज में नगर निगम के प्रवर्तन दस्ते के साथ नवजीवन पार्क फजलगंज से लेकर चार खंभा कुंआ रोड तक सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। इस दौरान नालों के ऊपर हुए करीब दो दर्जन से ज्यादा अतिक्रमण को महापौर ने बुल़डोजर के जरिए ध्वस्त करा दिया और अतिक्रमणकारियों का सामान भी जब्त कराया।
महापौर प्रमिला पांडेय ने वार्ड 20 नवजीवन पार्क में महापौर आपके वार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया। समाधान शिविर में पहुंचते ही स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण हटाने की गुहार लगाई। जिस पर महापौर ने जोनल प्रभारी जोन 5 विनय प्रताप सिंह को बुलडोजर मंगवाने का निर्देश दिया। कुछ ही देर में पांच बुलडोजर और कई डंपर गाड़ियां नवजीवन पार्क पहुंच गईं। महापौर ने अतिक्रमण हटाने की शुरूआत नवजीवन पार्क से की। यहां पर पार्क के अंदर एक महिला ने दो मंजिला अवैध अतिक्रमण करा लिया था।
जिस पर महापौर ने उसको बुलडोजर से जमींदोज करवा दिया। नवजीवन पार्क के आसपास कई दुकानदारों ने नालों के ऊपर अतिक्रमण करके पक्का निर्माण करा लिया था जिस पर महापौर ने सभी अवैध कब्जों को ध्वस्त करते हुए वहां पर रखे सामान को भी जब्त करा लिया। भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में चला चार खंभा रोड तक चला। महापौर ने चेतावनी जारी कर कहा कि दोबारा अतिक्रमण हुआ तो जोनल अधिकारी जिम्मेदार माने जाएंगे।
लगातार जारी रहेगा अभियान
महापौर ने कहा कि ये अभियान लगातार जारी रहेगा। जिससे मॉनसून के महीने के पहले तक शहर के सभी नालों की सफाई हो सके। महापौर आपके वार्ड कार्यक्रम में साफ सफाई गृहकर व अतिक्रमण मिलाकर कुल 19 समस्याएं आईं जिनमें से 6 का मौके पर ही निस्तारण करवा दिया गया।
यह भी पढ़ें- Kanpur News : तीन उपनिरीक्षक और मुख्य आरक्षी को किया गया जबरन सेवानिवृत्त