कासगंज: अपने जौहर का जलवा मंडल स्तर पर बिखेरेंगे जनपद के 15 बाल वैज्ञानिक 

कासगंज: अपने जौहर का जलवा मंडल स्तर पर बिखेरेंगे जनपद के 15 बाल वैज्ञानिक 

कासगंज, अमृत विचार। जनपद स्तर पर आयोजित विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में विजेता रहे 15 बाल वैज्ञानिक मंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं। सभी चयनित बाल वैज्ञानिक चार फरवरी को सुबह 9:30 बजे चंपा अग्रवाल कन्या इंटर कॉलेज, अचल ताल अलीगढ़ में आयोजित होने वाली मंडलीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। बाल वैज्ञानिकों की प्रतिभागिता के लिए डीआईओएस ने उनके विद्यालय के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया है।

जनपद स्तर पर विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन 18 जनवरी को श्री गणेश इण्टर कॉलेज में किया गया। जिसमें रोहित कुमार, ओम शर्मा, आर्दश प्रताप सिंह, गोपाल चौहान, हिब्जा, अंजली, अग्रता सिंह, समीक्षा सक्सेना, ईशान, विपिन सिंह, फैज मलिक, तनिष्का गहलोत, आर्दश कुशवाह, नुपुर सिंह, खुशी यादव शामिल हैं। समन्वयक जिला विज्ञान क्लब डॉ. जयन्त कुमार गुप्ता ने बताया कि चयनित विद्यार्थी अलीगढ़ में होने वाली मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इनमें यदि कोई विद्यार्थी अनुपस्थित रहता है तो प्रतीक्षारत सूची में शामिल रितिका माहेश्वरी, काशिश शर्मा, प्रियांजुल में से विद्यार्थियों को भेजा जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार मौर्य ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों के विद्यालय प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया है कि वह एक एस्कार्ट शिक्षक के साथ विद्यार्थियों को अलीगढ़ में मंडल स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराएंगे।

ताजा समाचार

मैं इस्तीफा दे दूंगा, भाजपा सांसद आरोप साबित करें, अनुराग ठाकुर को खरगे ने दी चुनौती, जानें पूरा मामला
Bareilly: सुहागरात पर पत्नी ने दिया जोर का झटका, पति थाने पहुंचा, बोला- बचा लो मुझे साहब!
Kanpur: वक्फ संशोधन बिल पेश होने पर भाजपा मुख्यालय में की गई आतिशबाजी, पसमांदा मुस्लिमों ने बांटी मिठाई
Chaiti Chhath 2025 : चैती छठ पूजा का तीसरा दिन, जानिए सूर्य को अर्घ्य देने का समय
Rajasthan : जयपुर जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, डीएम की सूचना पर मौके पर पहुंची एटीएस
Kanpur: शहर में कड़ी सुरक्षा, छावनी बनी घनी आबादी, संसद में वक्फ संशोधन बिल पेश होने के मद्देनजर बढ़ी सतर्कता