कानपुर देहात में महिला की अवध एक्सप्रेस में बिगड़ी हालत...मौत: महाराष्ट्र से बिहार के समस्तीपुर जा रही थी

कानपुर देहात, रूरा, अमृत विचार। बिहार राज्य के समस्तीपुर की रहने वाली एक महिला की महाराष्ट्र से अपने घर वापसी के दौरान अवध एक्सप्रेस में हालत बिगड़ गई। रूरा स्टेशन पर ट्रेन रोककर उसे सीएचसी ले जाया गया। जहां ईएमओ मृत घोषित कर दिया। जीआरपी ने छानबीन की है।
समस्तीपुर बिहार की रहने वाली रेखा देवी (43) पत्नी स्व. सुबोध पासवान महाराष्ट्र के बुईसर में रहकर अपना जीवन यापन करती थी। बीते गुरुवार को अपने भांजे अभिनव पासवान और नंद अंजू के साथ वापस समस्तीपुर बिहार जाने के लिए अवध एक्सप्रेस से सफर कर रही थी। देर रात ट्रेन में अचानक रेखा देवी की तबियत बिगड़ गई। ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों ने इसकी सूचना स्कॉर्ट को दी।
इसके बाद स्कॉर्ट ने सूचना देकर ट्रेन को करीब रात साढ़े बारह बजे रूरा स्टेशन पर रुकवाया। जहां से रेलवे के कर्मचारियों ने महिला को रूरा सीएचसी भेजा। वहां ड्यूटी पर तैनात डॉ. प्रतीक पांडेय ने महिला को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे जीआरपी के दरोगा अर्पित तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। कार्रवाई की जा रही है।