गुरुदेव क्राॅसिंग पर ट्रेन से गिरा युवक...कटकर हुई मौत: एटा से कानपुर होते हुए जा रहा था Mahakumbh, अधिक भीड़ के चलते हुआ हादसा

गुरुदेव क्राॅसिंग पर ट्रेन से गिरा युवक...कटकर हुई मौत: एटा से कानपुर होते हुए जा रहा था Mahakumbh, अधिक भीड़ के चलते हुआ हादसा

कानपुर, अमृत विचार। एटा से कानपुर होते हुए प्रयागराज महाकुंभ जा रहे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा छात्रा ट्रेन में यात्रियों के अधिक दबाव के कारण गेट से नीचे गिरकर कट गया। इस दौरान घटना से अफरातफरी मच गई।

लोको पायलट ने घटना की सूचना स्टेशन मास्टर को दी। मामला आउटर का होने के कारण रावतपुर पुलिस पहुंची और जांच कर तलाश में मिले आईकार्ड की मदद से सूचना परिजनों को दी। जिससे परिवार में चीखपुकार मच गई। 

जिला एटा के निथौली कला थानाक्षेत्र के नगला खिल्ली गांव निवासी किसान लल्लू सिंह का 28 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। परिवार में मां शांति, तीन भाई धीरज, सुनील और अनिल था। वहीं एक शादीशुदा बहन सुनीता है। भाई धीरज ने बताया कि अनिल लेखपाल की परीक्षा की तैयारी कर रहा था।

वह बुधवार को लेखपाल की परीक्षा की तैयारी के लिए प्रयागराज जाने के लिए घर से निकला था। इस दौरान वह लेखपाल बनने के बाद घर लौटने की बात कह रहा था। वहीं उनकी महाराजपुर में आईटीबीपी की परीक्षा था। इसलिए वह भी यहां आए हुए थे। इसी दौरान गुरुवार सुबह 7 बजे रावतपुर पुलिस ने अनिल का नाम बताकर ट्रेन से गुरुदेव क्रासिंग के पास हादसे में मौत की सूचना दी।

जिस पर उनके होश उड़ गए। इस पर वह आनन-फानन अपने चचेरे भाई पुरुषोत्तम के साथ पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और शिनाख्त की। उन्होंने बताया कि उनकी आखिरी बार अनिल से बुधवार को बात हुई थी जिसने बताया था कि ट्रेन में बहुत ज्यादा यात्रियों की भीड़ है।

वह प्रयागराज में स्नान करने के बाद वहीं कमरा लेकर तैयारी करेगा। धीरज के अनुसार ट्रेन में भीड़ के धक्के के चलते वह नीचे गिरकर कट गया। इस संबंध में रावतपुर पुलिस के अनुसार हादसे में युवक की मौत हुई है। परिजनों को जानकारी देकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। 

ये भी पढ़ें- कानपुर में धोखाधड़ी के आरोपी ने फांसी लगाकर दी जान: एड देखो कंपनी के नाम पर 148 परिवारों से 81 लाख की ठगी का मामला

ताजा समाचार

लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में