रामपुर : दहेज में 5 लाख और कार न मिलने पर तोड़ा रिश्ता, छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

रामपुर, अमृत विचार। दहेज में 5 लाख रुपये और कार नहीं मिलने पर युवक पक्ष ने रिश्ता तोड़ दिया। युवती के पिता की तहरीर पर मिलक पुलिस ने युवक सहित छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
मिलक थाना क्षेत्र के गांव सिंगरा निवासी सईद अहमद ने अपनी बेटी 20 वर्षीया खुशनुमा का निकाह जिला बरेली के थाना मीरगंज के गांव चुरई निवासी इरफान से तय किया था। इरफान के फूफा रियाज और मौसा छोटे मंसूरी के कहने पर बिना दहेज के रिश्ता तय हो गया था। एक वर्ष में इरफान के परिजन व अन्य मेहमान करीब 20 बार उसके घर पर आए थे। 5 जनवरी को मंगनी भी हो गई। इसमें 35 लोग आए थे। सभी को उपहार दिए गए थे। युवक के परिजनों को 50 हजार रुपये दिए थे। निकाह की तिथि 13 अप्रैल तय हो गई थी। मेहर की रकम 10,786 रुपये भी तय हो गई थी।
इसके बाद युवती पक्ष शादी की तैयारियों में जुट गया। इस बीच युवक पक्ष ने युवती के पिता सहित पांच लोगों को अपने घर बुलाया। वहां इरफान, उसके फूफा रियाज, मौसा छोटे मंसूरी, मां परवीन, मामा मोईनुउद्दीन व नाना बाबू मौजूद थे। उन्होंने युवती के पिता से दहेज में 5 लाख रुपये और कार की मांग की। मांग पूरी न होने पर निकाह से इंकार कर दिया। इसके बाद युवती के पिता ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने इरफान समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये भी पढे़ं : रामपुर : शादी कराओ, नहीं तो...प्रेमी के घर पहुंची युवती, जमकर हंगामा..जानिए फिर क्या हूआ?