Bareilly: ट्रैफिक पुलिस में चौंकाने वाली भर्ती...AI जारविस बना सब इंस्पेक्टर, आपकी ऐसे करेगा मदद

बरेली, अमृत विचार: स्मार्ट पुलिसिंग के लिए एडीजी रमित शर्मा ने एआई पीआरओ डेवलप किया है। इसे सब इंस्पेक्टर की रैंक भी दी है और इसका नाम जारविस रखा है। यह पीआरओ महिला हेल्पलाइन, ट्रैफिक नियमों समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी देगा। एडीजी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। इस डिजिटल इन्फ्लुएंसर को देख कर लोग प्रभावित हो रहे हैं।
AI PRO (Public Relation Officer) SI JARVIS
— ADG Zone Bareilly (@adgzonebareilly) January 19, 2025
19-01-2025
Introducing AI PRO (Public Relation Officer) Sub-Inspector JARVIS – A Digital Friend created by artificial intelligence, designed to engage with audiences on social media.
एआई पीआरओ (जन संपर्क अधिकारी) उप-निरीक्षक JARVIS का… pic.twitter.com/QTkOeeV6Z0
एआई के दौर में एडीजी भी एआई पीआरओ नियुक्त किया है। एआई पीआरओ डिजिटल दुनिया के साथ-साथ लोगों तक चंद मिनटों में पुलिस के महत्वपूर्ण कार्यों को पहुंचाने में बेहद कारगर साबित होगा। जारविस अपनी आवाज में लोगों को समय-समय पर बरेली जोन में पुलिस के जागरूकता कार्यक्रमों को वीडियो और ऑडियो के माध्यम से लोगों तक पहुंचाएगा।
Bareilly: ट्रैफिक पुलिस में चौंकाने वाली भर्ती...AI जारविस बना सब इंस्पेक्टर, आपकी ऐसे करेगा मदद pic.twitter.com/KsRn7X836u
— Amrit Vichar (@AmritVichar) January 21, 2025
एडीजी रमित शर्मा ने बताया कि एआई पीआरओ डीडीपुरम, झुमका, नावल्टी, चौकी, शील चौराहा समेत अन्य चौराहों पर लोगों को वीडियो और ऑडियो मेसेज देगा। वह बगैर सीट बेल्ट के जा रही महिला से निवेदन भी करेगा कि आपने सीट बेल्ट नहीं लगाई है। इससे आपका चालान और दुर्घटना हो सकती है। आप सीट बेल्ट लगा लीजिये। इसके अलावा महिला हेल्पलाइन 1090 और ट्रैफिक नियमों की जानकारी स्कूली बच्चों, युवतियों और महिलाओं को देगा।
यह भी पढ़ें- Bareilly: 13 सड़कों के लिए 5.17 करोड़ जारी, चीफ इंजीनियर बोले- इसी सप्ताह टेंडर प्रक्रिया होगी शुरू