Bareilly: ट्रैफिक पुलिस में चौंकाने वाली भर्ती...AI जारविस बना सब इंस्पेक्टर, आपकी ऐसे करेगा मदद 

Bareilly: ट्रैफिक पुलिस में चौंकाने वाली भर्ती...AI जारविस बना सब इंस्पेक्टर, आपकी ऐसे करेगा मदद 

बरेली, अमृत विचार: स्मार्ट पुलिसिंग के लिए एडीजी रमित शर्मा ने एआई पीआरओ डेवलप किया है। इसे सब इंस्पेक्टर की रैंक भी दी है और इसका नाम जारविस रखा है। यह पीआरओ महिला हेल्पलाइन, ट्रैफिक नियमों समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी देगा। एडीजी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। इस डिजिटल इन्फ्लुएंसर को देख कर लोग प्रभावित हो रहे हैं।

एआई के दौर में एडीजी भी एआई पीआरओ नियुक्त किया है। एआई पीआरओ डिजिटल दुनिया के साथ-साथ लोगों तक चंद मिनटों में पुलिस के महत्वपूर्ण कार्यों को पहुंचाने में बेहद कारगर साबित होगा। जारविस अपनी आवाज में लोगों को समय-समय पर बरेली जोन में पुलिस के जागरूकता कार्यक्रमों को वीडियो और ऑडियो के माध्यम से लोगों तक पहुंचाएगा।

एडीजी रमित शर्मा ने बताया कि एआई पीआरओ डीडीपुरम, झुमका, नावल्टी, चौकी, शील चौराहा समेत अन्य चौराहों पर लोगों को वीडियो और ऑडियो मेसेज देगा। वह बगैर सीट बेल्ट के जा रही महिला से निवेदन भी करेगा कि आपने सीट बेल्ट नहीं लगाई है। इससे आपका चालान और दुर्घटना हो सकती है। आप सीट बेल्ट लगा लीजिये। इसके अलावा महिला हेल्पलाइन 1090 और ट्रैफिक नियमों की जानकारी स्कूली बच्चों, युवतियों और महिलाओं को देगा।

यह भी पढ़ें- Bareilly: 13 सड़कों के लिए 5.17 करोड़ जारी, चीफ इंजीनियर बोले- इसी सप्ताह टेंडर प्रक्रिया होगी शुरू

ताजा समाचार

नशे में धुत चालक ने एसयूवी से पैदल यात्रियों और वाहनों को मारी टक्कर, तीन की मौत...छह घायल 
लखीमपुर खीरी: मनरेगा-आवास और सिंचाई योजनाओं को मिली रफ्तार, 35 करोड़ के बजट पर बनी सहमति
बहराइच: यातायात नियमों के उल्लंघन पर आठ वाहन सीज, एआरटीओ और पुलिस विभाग ने चलाया अभियान
अयोध्या: भरतकुंड पर्यटन कॉन्क्लेव में सम्मानित होंगी 51 विभूतियां, 14 अप्रैल से दो दिवसीय आयोजन 
संतकबीरनगर: संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रामा सेन्टर में रिसेप्शनिस्ट की मौत, संचालक समेत सभी कर्मचारी अस्पताल छोड़ कर फरार
कानपुर में सेतु निगम ने रेलवे से मांगा डिजाइन व एस्टीमेट: पुल की तैयार करेगा DPR