Farrukhabad: गंगा पुल से फेंका जलता सिलेंडर, लोगों में फैली सनसनी, फायर ब्रिगेड की टीम ने किया जब्त
फर्रुखाबाद, अमृत विचार। मेला श्रीराम नगरिया में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब किसी ने 5 किलो का जलता हुआ गैस सिलेंडर गंगा पुल से नीचे फेंक दिया। गनीमत रही कि रेत में सिलेंडर गिरने से आग बुझ गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने सिलेंडर को जब्त कर लिया है। पुलिस सिलेंडर फेंकने वाले की तलाश में जुटी है।
बताते हैं कि 5 किलोग्राम वजन वाले गैस सिलेंडर में लीकेज होने से आग लग गई। किसी ने आग से जलते सिलेंडर को गंगा पुल से नीचे फेंक दिया, जिसे देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। हालांकि रेत में सिलेंडर गिरने से आग बुझ गई और कोई हादसा नहीं हुआ। मौके पर पहुंची नमामि गंगे टीम ने सिलेंडर पड़ा देखकर गैस की महक आने पर अधिकारियों को सूचना दी। नमामि गंगे की टीम ने एक दुकानदार के सहयोग से सिलेंडर से नोजल खोल दिया, जिससे गैस लीकेज बंद हो गई।
मेला प्रभारी की सूचना पर कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने लीकेज गैस सिलेंडर को कब्जे में ले लिया। घटनास्थल पर जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई। फायर ब्रिगेड के दरोगा शिवप्रताप ने बताया कि गैस सिलेंडर पूरा खाली हो गया है। काफी पूछताछ के बाद भी गैस सिलेंडर फेंकने वाले के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। गैस सिलेंडर लेने भी कोई नहीं आया है।
पिछले साल सिलेंडर से आग में गई थी जान
मेला श्रीराम नगरिया में एक बार फिर जिम्मेदारों की लापरवाही नजर आई है, जबकि मेला शुरू होने से पहले जिलाधिकारी ने गैस की रीफिलिंग और उपयोग पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए थे। बुधवार को इस घटना के बाद भी आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालने की जरूरत नहीं समझी गई। मेला श्रीराम नगरिया में पिछले वर्ष बड़ा अग्निकांड हुआ था, जिससे सैकड़ो कल्पवासी प्रभावित हुए थे। एक कल्पवासी की जान भी चली गई थी। बुधवार को जहां गैस सिलेंडर मिला है, उसी से कुछ ही दूरी पर पिछले वर्ष हादसा हुआ था। बीते वर्ष हुई घटना से प्रशासन ने इस बार भी कोई सबक नहीं लिया है।