बरेली: करंट लगा तो खंभे से उल्टा लटका लाइनमैन...बिजली विभाग ने खतरे में डाल दी जान !

बरेली: करंट लगा तो खंभे से उल्टा लटका लाइनमैन...बिजली विभाग ने खतरे में डाल दी जान !

बरेली, अमृत विचार। बुधवार दोपहर करंट की चपेट में आने से बिजली विभाग का संविदा कर्मचारी (लाइनमैन) करंट की चपेट में आकर झुलस गया। पूरे मामले विभागीय लापरवाही खुलकर सामने आई है। बताया जा रहा है, कि काम के दौरान अचानक आपूर्ति चालू कर दी गई। करंट लगने के बाद संविदा कर्मचारी खंभे पर उल्टा लटक गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। फिलहाल अस्पताल में भर्ती कर्मचारी की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

पूरा मामला रामपुर रोड स्थित स्वालेनगर का है। बुधवार दोपहर सीबीगंज बिजली घर पर तैनात संविदा कर्मचारी लाइनमैन विनोद राठौर 11 हजार केवी की हाइटेंशन लाइन की मरम्मत करने के लिए गए थे। बिजली घर से उन्होंने शटडाउन लिया था, खंभे पर चढ़कर विनोद ने अपना काम शुरू किया। वह काम कर ही रहे थे कि अचानक आपूर्ति चालू कर दी गई। उन्हें करंट का जोर का झटका लगा और बुरी तरह झुलस गई। 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें विनोद खंभे से उल्टे लटकते नजर आ रहे हैं। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई। किसी तरह लाइनमैन को नीचे उतारकर अस्पताल ले जाया गया। मिनी बाइपास स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती विनोद का इलाज किया जा रहा है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

बिना सुरक्षा उपकरण के खंभे पर चढ़ा
बड़ी विभागीय लापरवाही खुलकर ये सामने आई कि लाइनैन को बिना किसी सुरक्षा उपकरण के खंभे पर चढ़ा दिया गया। जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें देखा जा सकता है कि कर्मचारियों को दिए जाने वाले सेफ्टी हेलमेट की जगह लाइनमैन बाइक वाला हेलमेट पहनकर काम कर रहा था। कर्मचारी लंबे समय से सेफ्टी उपकरणों की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - बरेली: रेल यात्रियों की खतरे में जान ! ट्रेन पलटाने की बार-बार कौन कर रहा साजिश...

ताजा समाचार

बहराइच : लापता छात्रा का तालाब में उतरता मिला शव, हत्या की आशंका
Prayagraj News : भाजपा नेता ने पुलिसकर्मियों पर लगाया पिटाई करने का आरोप
Kanpur में अलाव तापने से घर में लगी आग: दमघोटू धुएं से महिला व बच्चे हुए बेहोश, दमकलकर्मियों ने तीनों को बाहर निकालकर पाया काबू
School closed in UP: बच्चे हुए खुश, दो दिनों के लिए बढ़ी छुट्टी, अब इस दिन से खुलेंगे स्कूल...
उन्नाव में युवक ने चचेरी बहन पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर की नृशंस हत्या: आरोपी शव के पास बैठा रहा
Prayagraj News :प्रशासनिक अधिकारियों को कोर्ट की अनुमति के बिना किसी कार्यवाही के मूल अभिलेखों में सुधार की अनुमति नहीं