Kanpur में ट्रैफिक व्यवस्था धड़ाम: 33 प्रतिशत सिग्नल और सीसीटीवी कैमरे हटे, नगर आयुक्त ने पेश की सफाई, कहा ये...
कानपुर, अमृत विचार। शहर में एक तिहाई ट्रैफिक सिग्नल और सीसीटीवी कैमरे हट चुके हैं। इसके चलते ट्रैफिक व्यवस्था दम तोड़ रही है। कहीं जाम लग रहा है तो कही यातायात अराजकता बेलगाम है। मेट्रो निर्माण कार्य व दुर्घटनाओं की वजह से जो सिग्नल और कैमरे हटाए गए, वह दोबारा लगाए ही नहीं गए हैं। शासन तक मामला पहुंचने पर नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने इस मामले में सफाई पेश करते हुए मेट्रो निर्माण कार्य और दुर्घटनाओं के कारण सिग्नल हटाए जाने का हवाला दिया है।
महापौर प्रमिला पांडेय ने आईटीएमएस व्यवस्था की कमियों का निस्तारण कराते हुये यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में जिन अधिकारियों की वजह से ट्रैफिक सिग्नल और सीसीटीवी हटाए गए उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए शासन को लिखा गया था। शासन ने प्रकरण में नगर आयुक्त से जवाब तलब किया।
अब नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने नगर विकास विभाग के अनु सचिव को जानकारी दी है कि इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के तहत शहर में यातायात व्यवस्था सुगम और सुरक्षित बनाने के लिये केडीए ने 68 जंक्शन पर ट्रैफिक सिग्नल स्थापित करके नगर निगम को हस्तांतरित किए थे। कानपुर स्मार्ट सिटी योजना के तहत 50 जंक्शन पर यातायात सिग्नल केएससीएल ने स्थापित किए हैं।
इस तरह कुल 118 स्थानों पर ट्रैफिक सिग्नल स्थापित किए गए। वर्तमान में शहर में मेट्रो का निर्माण कार्य जारी है। इसकी वजह से केडीए के 21 और स्मार्ट सिटी के 18 सिग्नल हटाए गए हैं। इसके लिए मेट्रो अधिकारियों ने अनुरोध किया था। नगर आयुक्त ने कहा है कि मेट्रो रेल का काम अभी प्रगति पर है। उनकी क्लीयरेंस मिलने पर ही हटाए गए सिग्नलों को दोबारा लगाया जाएगा। नगर निगम स्तर से इस मामले कोई शिथिलता नहीं बरती गई है।
नगर निगम से कंट्रोल होता है ट्रैफिक
स्मार्ट ट्रैफिक व्यवस्था को कंट्रोल करने के लिए नगर निगम में इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) स्थापित किया गया है। यहीं पर इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लगाया गया है। इससे शहर भर में ट्रैफिक पर नजर रखी जाती है।