बरेली: रेल यात्रियों की खतरे में जान ! ट्रेन पलटाने की बार-बार कौन कर रहा साजिश...

बरेली: रेल यात्रियों की खतरे में जान ! ट्रेन पलटाने की बार-बार कौन कर रहा साजिश...
DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर रेल मंडल में एक बार फिर ट्रेन को पलटाने की साजिश का मामला सामने आया है। शरारती तत्वों ने रेलवे ट्रैक पर पत्थर रख दिया। पत्थर टकराने के बाद इंजन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने नवाबगंज थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पूरा मामला बरेली-लालकुआं रेलखंड के बीच पड़ने वाले इज्जतनगर रेल मंडल के बिजोरिया स्टेशन के पास का है। रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर पीलीभीत नेत्रपाल सिंह ने नवाबगंज थाने में दर्ज कराई अपनी रिपोर्ट में बताया कि। ट्रेन संख्या 75302 शाही स्टेशन से छूटकर बिजरौरिया स्टेशन की ओर आ रही थी, तभी किलोमीटर संख्या 281/1-2 के पास ट्रैक पर किसी ने बोल्डर रख दिया। 

पत्थर के हो गए दो टुकड़े
ट्रेन जब ट्रैक से गुजरी तो इंजन से टकराकर बोल्ड के दो टुकड़े हो गए। देखने से पता चलता है कि पत्थर को जानबूझकर ट्रैक पर रखा गया था। सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेलपथ नेत्रपाल की तहरीर पर नवाबगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

जानिए क्या बोली पुलिस
एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि एसएसई रेलपथ की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि पहले भी इस तरह का मामला सामने आ चुका है। जिसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी इसमें शामिल होगा उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा।

पहले भी हुई है ट्रेन पलटाने की साजिश
ये ट्रेन पलटाने की साजिश का ये पहला मामला नहीं। इज्जतनगर रेल मंडल में बार-बार पर इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। घटनाओं का पैर्टन भी एक जैसा है। पिछले छह महीने में ही कई घटनाएं इस तरह की सामने आई हैं। आरपीएफ से लेकर जीआरपी और सिविल पुलिस साजिश में लगे लोगों तक पहुंचने में नाकाम है।

ये भी पढ़ें - बरेली के इस मंदिर में क्यों लेटे हैं पवन पुत्र हनुमान? वजह जानकर याद आएगी पौराणिक कथा...

ताजा समाचार

Kanpur में अलाव तापने से घर में लगी आग: दमघोटू धुएं से महिला व बच्चे हुए बेहोश, दमकलकर्मियों ने तीनों को बाहर निकालकर पाया काबू
School closed in UP: बच्चे हुए खुश, दो दिनों के लिए बढ़ी छुट्टी, अब इस दिन से खुलेंगे स्कूल...
उन्नाव में युवक ने चचेरी बहन पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर की नृशंस हत्या: आरोपी शव के पास बैठा रहा
Prayagraj News :प्रशासनिक अधिकारियों को कोर्ट की अनुमति के बिना किसी कार्यवाही के मूल अभिलेखों में सुधार की अनुमति नहीं
Kanpur में मादक पदार्थों की बिक्री को लेकर दो पक्ष आए आमने-सामने, लोगों में फैली दहशत, बोले- जमकर चलीं गोलियां
Farrukhabad: गंगा पुल से फेंका जलता सिलेंडर, लोगों में फैली सनसनी, फायर ब्रिगेड की टीम ने किया जब्त