Mathura News: महाकुंभ में तेलंगाना के तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस में लगी आग, एक की मौत...खिड़की तोड़कर भागे यात्री
मथुरा: तेलंगाना से प्रयागराज महाकुम्भ में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक निजी बस में मंगलवार को आग लग जाने से एक बुजुर्ग यात्री की मौत हो गई। वृन्दावन के पर्यटक सुविधा केंद्र (टूरिस्ट फेसिलिटेशन सेंर-टीएफसी) परिसर में खड़ी बस में आग लगने की घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यह बस तेलंगाना के निर्मल जिले के तीर्थयात्रियों को लेकर एक जनवरी को दक्षिणी राज्य से निकली थी और धार्मिक स्थलों की यात्रा करते हुए आज शाम करीब पांच बजे वृन्दावन के टीएफसी पहुंची थी।
उन्होंने बताया कि वृन्दावन पहुंचने के बाद अधिकांश यात्री मंदिरों के दर्शन करने के लिए चले गए थे, लेकिन निर्मल जिले के ध्रुपति (60) तबीयत खराब होने के कारण बस में ही पिछली सीट पर लेटकर आराम कर रहे थे। सिंह ने बताया कि वह बीड़ी पी रहे थे और अंदेशा है कि उन्हीं की बीड़ी से निकली चिंगारी से बस में आग लगी, जिसमें बुरी तरह झुलसने से उनकी मृत्यु हो गई।
जिलाधिकारी ने बताया कि उसके अलावा अन्य सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं, लेकिन उनका सभी सामान बस में लगी आग में जल गया। सिंह ने बताया कि बस में कुल 51 यात्री थे, जिनमें से 50 यात्री सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी लोगों के रहने व खाने आदि का भी इंतजाम कराया जा रहा है और यदि वे लोग वापस जाना चाहेंगे, तो उनके लिए व्यवस्था की जाएगी।
इससे पहले अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि ये सभी लोग महाकुम्भ के दौरान स्नान के लिए आज रात प्रयागराज जाने वाले थे, लेकिन कुछ यात्री वृन्दावन के मंदिरों के दर्शन के लिए चले गए। उनके मुताबिक, आग लगने के बीच बस के तीर्थयात्रियों में से एक ने बताया कि बीमार बुजुर्ग ध्रुपति तो बस में ही रह गए हैं, लेकिन तब तक आग काफी विकराल रूप ले चुकी थी।
उन्होंने बताया कि दमकल की गाड़ी के पहुंचने से पहले ही 60 वर्षीय ध्रुपति की मृत्यु हो गई। कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं तथा आग लगने के कारणों का पता लगा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- बदनामी से बचना है तो 50 लाख रुपये दो... BJP विधायक को फोन कर महिला ने बनाई 'अश्लील' वीडियो, मांगी रंगदारी