अल्मोड़ाः धौलछीना में खाई में गिरी कार, दो की मौत एक घायल

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार: काफलीगैर मोटर मार्ग के पिपली के पास सोमवार देर रात एक कार गहरी खाई में जा गिरी। कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। हादसे के बाद परिजनों को रोरोकर बुरा हाल है।


पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बीते सोमवार देर रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे जमराड़ी के नौगांव के पास वाहन संख्या डीएल 04 सीएनई 9465 अनियंत्रित होकर करीब डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिसमें सवार तीन में से अजय शर्मा (42) पुत्र रविंद्र शर्मा, निवासी सकूरपूर सरस्वती विहार नॉर्थ वेस्ट दिल्ली और मनोज सिंह बिष्ट (30) पुत्र जगमोहन सिंह, निवासी नौगांव धौलछीना जिला अल्मोड़ा की मौके पर मौत हो गई। 

जबकि पुष्कर सिंह भंडारी (45) पुत्र गिरधर सिंह, निवासी नौगांव धौलछीना जिला अल्मोड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को खाई से रेस्क्यू कर धौलछीना अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर भेज दिया। जबकि दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।

संबंधित समाचार