दिल्ली: पुलिस ने स्कूलों को बम से उड़ाने की अफवाह फैलाने वाले नाबालिग को पकड़ा

दिल्ली: पुलिस ने स्कूलों को बम से उड़ाने की अफवाह फैलाने वाले नाबालिग को पकड़ा

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने स्कूलों को बम से उड़ाने की अफवाह फैलाने के आरोप में एक नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (कानून व्यवस्था) मधुप तिवारी ने सोमवार को बताया कि स्कूलों को लगातार बम की धमकी वाले ईमेल भेजे जा रहे थे और इसकी शुरुआत 14 फरवरी को हुई थी। 

उन्होंने कहा , “हमने गहनता से पड़ताल शुरू की। चूंकि वीपीएन आदि का इस्तेमाल किया जा रहा था इसलिए ईमेल के सोर्स का पता लगाना आसान नहीं था। लेकिन 8 जनवरी को हमें एक अहम जानकारी मिली जिसके बाद एक नाबालिग का पता लगाया जिसमें हमने पाया कि उसी ने ईमेल भेजे थे।” 

उन्होंने कहा कि जांच के दौरान जब आरोपी के परिवार के लोगों की पृष्ठभूमि की पड़ताल की तो पता चला कि उसके एक अभिभावक जिस संस्था से जुड़े हैं, उसके एक एनजीओ के गहरे संबंध हैं। इस एनजीओ की शुरुआती जांच में पता चला कि इसका एक राजनीतिक दल से गहरा रिश्ता है। 

दिल्ली पुलिस ने हालांकि अभी उस एनजीओ और राजनीतिक दल का नाम नहीं बताया है। उन्होंने कहा कि एनजीओ ने अफजल गुरु की फांसी का विरोध किया था। अधिकारी ने एनजीओ और राजनीतिक दल की भूमिका को लेकर बताया कि अभी जांच प्रारंभिक स्तर पर है तथा आगे भी पड़ताल की जा रही है। 

ये भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: पहले 'अमृत स्नान' पर महाकुंभ में उमड़ा भक्तों का सैलाब, आज 3.50 करोड़ ने लगाई आस्था की डुबकी

ताजा समाचार

दिल्ली ने ओढ़ी घने कोहरे की चादर, विमानों और रेलगाड़ियों के परिचालन में देरी
कानपुर में पति को पीटा, पत्नी के कपड़े फाड़े: रैन बसेरे में ले जाकर की अश्लीलता, छह के खिलाफ FIR दर्ज
Mahakumbh 2025: श्रद्धालुओं के लिए रेलवे का बड़ा तोहफा, चलेंगी रिंग रेल स्पेशल ट्रेन, जानें डेट और टाइम
कानपुर में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना आई सामने: मामी ने भांजी की फोटो वायरल कर ठगे रुपये, पीड़िता ने आत्महत्या करने की कोशिश की...
जिंदगी अनमोल है, इसकी सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें...घने कोहरे में वाहनों की गति धीमी रखें, Kanpur में RTO ने हाईवे पर चालकों दी ये नसीहत
कानपुर देहात में हाईवे पर खराब खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई बाइक...दो की मौत: परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा