शाहजहांपुर: लूट के मुकदमे में फरार चल रहा बदमाश गिरफ्तार

पकड़े गए बदमाश के पास से 1870 रुपये बरामद

शाहजहांपुर: लूट के मुकदमे में फरार चल रहा बदमाश गिरफ्तार

शाहजहांपुर, अमृत विचार। एसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत अल्हागंज पुलिस ने लूट के मुकदमे में फरार चल रहे एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से 1870 रुपये बरामद किए हैं। उसके अन्य साथी पहले पकड़े जा चुके हैं। 15 दिन पूर्व बदमाशों ने इको वाहन में सवारी के रूप में बैठाकर एक व्यक्ति को लूट लिया था।

अल्हागंज थाना के उप निरीक्षक नगेंद्र सिंह ने बताया कि लूट के मुकदमे में एक अभियुक्त फिरोज निवासी गौसिया थाना उसहैत, जिला बदायूं फरार चल रहा था। पुलिस को सोमवार की शाम सूचना मिली कि फरार अभियुक्त रामगंगा नदी से एक किमी दूर रामपुर के पास खड़ा है। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 1870 रुपये बरामद किया है। पूछताछ के दौरान अभियुक्त फिरोज ने बताया कि ईको वाहन को 15 हजार रुपये प्रतिमाह व मेंटीनेंस सहित किराए पर लेकर चलाता हूं। 24 दिसंबर को वह और उसके साथी दाउद निवासी शाहबाद जिला हरदोई, आबिद निवासी रमतपुर थाना कांट, हसीब निवासी रहमतपुर थाना कांट ने फिल्म देखने के लिए योजना बनायी थी और शाहजहांपुर गए थे। 

सिनेमा हाल हाउस फुल होने के कारण वापस जा रहे थे। अभियुक्तों ने दो जगह शराब पी। शराब पीने के बाद फर्रुखाबाद फिल्म देखने के लिए चल दिए थे। जलालाबाद में याकूबपुर चौराहे पर एक सवारी ने हाथ दिया, जिसे अल्हागंज जाना था। उसे बैठा लिया। रास्ते में म्यूजिक तेज कर दिया और सवारी के पैसे समेत थैला छीन लिया। 

आरोपियों ने उससे कहा कि अपहरण हो गया और तुम्हारे पिता से पैसे लेंगे। उसके साथ मारपीट करने पर ईको वाहन मकान की दीवार से टकरा गया था। दूसरे दिन पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। वांछित फिरोज की तलाश की जा रही थी, जिसे पुलिस टीम ने गांव रामपुर के पास गिरफ्तार कर लिया। टीम में मुख्य आरक्षी अविनाश सिंह, राहुल चौधरी थे।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: सिपाही की मौत के बाद चाइनीज मांझे पर पुलिस की नजर

ताजा समाचार

कानपुर में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना आई सामने: मामी ने भांजी की फोटो वायरल कर ठगे रुपये, पीड़िता ने आत्महत्या करने की कोशिश की...
जिंदगी अनमोल है, इसकी सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें...घने कोहरे में वाहनों की गति धीमी रखें, Kanpur में RTO ने हाईवे पर चालकों दी ये नसीहत
कानपुर देहात में हाईवे पर खराब खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई बाइक...दो की मौत: परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा
Indian Navy की बढ़ी ताकत, प्रधानमंत्री मोदी ने तीन बड़े युद्धपोतों को देश को किया समर्पित 
50 फीसदी लोगों में लिवर सिरोसिस का कारण एल्कोहल, नहीं रखा ध्यान तो हो जाएगी गड़बड़
बहराइच: बाइक सवार दंपती को ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी ठोकर, महिला की मौत