महाकुम्भ में BSNL का बोलबाला, शुरू की बेहतरीन सुविधाएं
मेला स्थल पर लगाए गए 50 टावर और बनी हेल्प डेस्क
लखनऊ, अमृत विचार: बीएसएनएल ने 13 जनवरी को प्रयागराज में 'महाकुम्भ 2025' के लिए अपनी सेवाओं की स्थापना की। यह सेवाएं महाकुम्भ की अवधि 26 फरवरी तक जारी रहेंगी। बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी के लिए मेला स्थल पर 50 टावर लगाए हैं।
सोमवार को प्रयागराज में लाल रोड सेक्टर 2 में बीएसएनएल उप्र (पूर्वी) परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक एके मिश्र ने प्रधान महाप्रबंधक (विक्रय एवं विपणन) जफर इकबाल व महाप्रबंधक (प्रयागराज बीए) बीएन सिंह व अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में अपनी 'महाकुम्भ 2025' के लिए सेवाओं की स्थापना की, जो महाकुम्भ की सम्पूर्ण अवधि 13 जनवरी से 26 फरवरी तक दी जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि बीएसएनएल अपने उपभोक्ताओं को महाकुम्भ के अवसर पर कई सेवाएं उपलब्ध करा रहा है। इनमें नया 4जी सिम, पुराने सिम का 4जी सिम में परिवर्तन, पोर्टेबिलिटी सेवा, लैंडलाइन व एफटीटीएच कनेक्शन बुकिंग सेवा प्रमुख सेवा है। इसका प्रचार और प्रसार किया जा रहा है। इन सेवाओं का प्रचार-प्रसार करने के लिए मेला स्थल पर बीएसएनएल क्षेत्र में 50 टावर लगाए हैं। इससे वहां आने वाले लोगों को मोबाइल नेटवर्क में असुविधा नहीं होगी। सेवाओं के प्रचार के लिए शहर में जगह-जगह पर होर्डिंग्स व मेला क्षेत्र में बीएसएनएल बैलून, फ्लेक्स बोर्ड, ग्लो साइन, एलईडी बोर्ड, एलईडी स्क्रीन, मोबाइल चार्जिंग स्टेशन, हेल्प डेस्क बनाई है।
यह भी पढ़ेः लखनऊः महाकुंभ के लिए आशियाना से चलेंगी 600 प्राइवेट बसें