Mahakumbh 2025: अक्षयवट के पास एडीएम को पड़ा दिल का दौरा, चिकित्सकों ने बचाई जान, एमपी से आई महिला की मौत
महाकुंभ नगर, अमृत विचार। छत्तीसगढ़ कोरवा जिले के एडीएम विक्रम कुमार जायसवाल को रविवार की शाम दिल का दौरा पड़ा, लेकिन चिकित्सकों ने उनकी जान बचा ली। वह अपने परिवार के साथ मेला घूमने आए हैं। जायसवाल अपनी पत्नी मंजू व बेटे अभिजीत के साथ सेक्टर 24 हर्षवर्धन चौराहे के पास एक दोस्त के यहां ठहरे हैं।
वहीं रविवार की शाम वह अपने परिवार के साथ मेला घूमने निकले। इस दौरान अक्षयवट के पास उन्हें पसीना, चक्कर व उलझन होने लगी। देखते ही देखते थोड़ी देर में वह बेहोश हो गए। उन्हें देर रात मेला के सेक्टर दो स्थित केंद्रीय चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां इमरजेंसी में हार्ट अटैक की पुष्टि होने के बाद बिना देर किए छावनी सामान्य अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कर दिया गया।
वहीं दो से तीन घंटे चले इलाज के बाद उन्हें काफी आराम मिल गया। एडीएम विक्रम कुमार जैसे ही होश में आए, उन्होंने तुरंत मंगलवार को मकर संक्रांति के प्रमुख स्नान पर्व पर आस्था की डुबकी लगाने की इच्छा जताई। ऐसे में डॉ. सिद्धार्थ पांडेय ने उन्हें कुछ सावधानी बरतने को कहा।
मेले में एमपी से आई महिला की हार्ट अटैक से मौत
महाकुंभ में आई एमपी के विदिशा जिले की 60 वर्षीय मोहिनी शर्मा की हार्ट अटैक से मौत हो गई। उन्हें अचेत अवस्था में लेकर उनके देवर केंद्रीय अस्पताल लेकर पहुंचे थे। वहां इमरजेंसी वार्ड में तैनात चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।