Kanpur Metro की मनमानी व डिवाइडर बंद करने से बढ़ी परेशानी; नाले की गंदगी से व्यापारियों में आक्रोश, अतिक्रमण से दिन भर लगता जाम

Kanpur Metro की मनमानी व डिवाइडर बंद करने से बढ़ी परेशानी; नाले की गंदगी से व्यापारियों में आक्रोश, अतिक्रमण से दिन भर लगता जाम

कानपुर, अमृत विचार। विकास नगर बाजार के व्यापारी तमाम समस्याओं से परेशान हैं। बिजली के झूलते खुले तार, नाले की गंदगी और बाजार में आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं की दिक्कतों का तमाम प्रयास पर भी समाधान नहीं हो रहा है।  इसके साथ ही गुरुदेव चौराहे पर बंद किए गए डिवाइडर से खरीदारों की कमी का भी सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि चौराहे पर सड़क का डिवाइडर बंद होने से तमाम ग्राहक बाजार से टूट चुके हैं।  

अमृत विचार के साथ संवाद में विकास नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज दुबे, प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज गौड़, डॉ. रमेश चंद्र शुक्ला, कृष्ण गोपाल, रितेश धवन, सुधीर यादव, लकी कुशवाहा, इंद्रमणि त्रिपाठी, गगन सोनी व अजय अग्निहोत्री ने बताया कि दो साल पहले ट्रैफिक नियंत्रण के नाम पर गुरुदेव चौराहे पर सड़क का डिवाइडर को बंद कर दिया गया था। 

व्यापारियों को उम्मीद थी कि इसे जल्द ही खोल दिया जाएगा। लेकिन जीटी रोड पर डिवाइडर का यह कट बंद होने से विनायकपुर, शारदा नगर और गीता नगर क्षेत्र के खरीदार आज बाजार से लगभग कट चुके हैं। व्यापारियों ने कहा कि कट खोले जाने को लेकर कई बार  आवाज उठाई है, लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकल सका है। 

मुख्य मार्ग का डिवाइडर तोड़ने से बढ़े हादसे 

व्यापारियों के अनुसार विकास नगर मार्ग पर डिवाइडर ने भी बाजार के लिए समस्या खड़ी कर दी है। मेट्रो यार्ड गेट नंबर दो के सामने से बाजार के भीतर मुख्य रोड पर डिवाइडर करीब दो सौ मीटर तोड़ दिया गया है। डिवाइडर तोड़े जाने से गुरुदेव चौराहे से चिड़ियाघर जाने वाली मुख्य रोड पर दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं। इसकी वजह अब जहां से डिवाइडर शुरू हो रहा है वहां रोड का संकरा होना है। ऐसी स्थिति में यूटर्न लेने वाले वाहन अक्सर फुटपाथ तक आ जाते हैं। सामने से आ रहे वाहन की दूसरे वाहन से टक्कर हो जाती है। इस समस्या की कई बार मेट्रो अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है। 

खंभे व स्ट्रीट लाइट उखाड़ने से रहता अंधेरा

व्यापारियों ने मेट्रो अधिकारियों पर बाजार में अंधेरा किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि भारी वाहनों की यार्ड में आवाजाही में बाधक डिवाइडर तोड़ने के साथ ही डिवाइडर पर लगे खंभों और स्ट्रीट लाइट को उखाड़ दिया गया है। इससे मुख्य रोड का बड़ा हिस्सा रात में अंधेरे में रहता है। रात में वाहन डिवाइडर से टकरा जाते हैं। इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। 

मंदिर के आसपास फूल दुकानदारों का कब्जा

बाजार में मंगलवार और शनिवार को फूल बेचने वाले दुकानें आगे तक लगाते हैं। इससे जाम लगता है। बाजार में स्थित श्री ओमेश्वर धाम मंदिर में मंगलवार और शनिवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। इन दो दिनों में मंदिर के आसपास लगने वाली फूल की दुकानें सड़क तक आ जाती हैं। व्यापारियों ने नगर निगम व पुलिस प्रशासन से इस समस्या के समाधान की गुहार लगाई है।

सीवर लाइन चोक, नाले से होता जलभराव

बाजार में रोड के दोनों ओर दुकानों के आगे सीवर लाइन है, जो गंदगी से भरी पड़ी है। व्यापारियों के अनुसार इससे दुकानों में दुर्गंध रहती है। व्यापारी अपने पैसों से नाले की सफाई कराते हैं। नगर निगम की लापरवाही से सबसे अधिक मुसीबत बरसात में सामने आती है। नाला सफाई न होने से बरसाती पानी दुकानों तक आ जाता है। ऐसे में ग्राहकों को ईंटों व पटरे के  रास्ते से गुजरकर दुकानों में आना पड़ता है। 

पाइप लाइन लीकेज से कीचड़

व्यापारियों का गुस्सा बाजार में एक स्वीट हाउस के बाहर पाइप लाइन से भी है। यह पाइप लाइन अक्सर टूटी रहती है। इससे आसपास की दुकानों में कीचड़ फैला रहता है। पाइप लाइन लीकेज की शिकायत करने पर उसे जल्दी बनाया नहीं जाता है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में सेवायोजन विभाग की मैसेज सुविधा से 22 हजार और जुड़े: अब रोजगार मेले के लिए युवाओं के मोबाइल पर आएंगे संदेश