Mahakumbh 2025: "महाकुंभ की चकाचौंध देख पाकिस्तानी भी प्रभावित", मौलाना शहाबुद्दीन ने की योगी की तारीफ

गदगद नजर आये ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष

Mahakumbh 2025:

लखनऊ/ बरेली, अमृ़त विचार: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने महाकुम्भ मेले की तैयारियों और व्यवस्थाओं की जमकर प्रशंसा की है। रविवार को जारी एक वीडियो में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महाकुम्भ मेले के आयोजन में किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस भव्य आयोजन ने न केवल भारत बल्कि दुनिया भर के लोगों को प्रभावित किया है।
मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी लोग महाकुम्भ मेले की व्यवस्थाओं से प्रभावित हुए हैं। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान, जो अक्सर भारत की आलोचना करता रहा है, इस बार सोशल मीडिया के जरिए महाकुम्भ मेले की सजावट, रखरखाव और सुविधाओं को देखकर भारत की तारीफ कर रहा है।

Untitled design (56)

योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा

मौलाना ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुम्भ मेले में श्रद्धालुओं के लिए भोजन, ठहरने और स्नान की बेहतरीन व्यवस्थाएं की हैं। इस आयोजन की भव्यता और सुचारु प्रबंधन को देखकर हर कोई प्रभावित है। उन्होंने कहा, यह योगी की दूरदर्शी योजना और टीम वर्क का परिणाम है कि महाकुम्भ मेले ने न केवल भारतीयों बल्कि दुनिया के हर कोने में लोगों का दिल जीता है।

Untitled design (55)

बोले, महाकुम्भ पर पाकिस्तान की सोच में बदलाव

मौलाना ने कहा कि पाकिस्तान, जो हमेशा भारत की आलोचना करने और नकारात्मक टिप्पणी करने के लिए जाना जाता है, अब महाकुम्भ मेले की तैयारियों को देखकर भारत की तारीफ करने पर मजबूर हो गया है। उन्होंने कहा, पाकिस्तान के नेता और जनता सोशल मीडिया पर महाकुम्भ मेले की व्यवस्थाओं की खुलकर तारीफ कर रहे हैं। यह साबित करता है कि भारत ने इस आयोजन से पूरी दुनिया को प्रभावित किया है।

यह भी पढ़ेः Maha Kumbh 2025: पौष पूर्णिमा पर महाकुंभ का भव्य शुभारंभ, CM योगी ने दी शुभकामनाएं

ताजा समाचार