सीतापुर में बड़ा सड़क हादसा: डंपर-बाइक में लगी आग, बाइकसवार युवक की मौत...शिनाख्त में जुटी पुलिस

सीतापुर में बड़ा सड़क हादसा: डंपर-बाइक में लगी आग, बाइकसवार युवक की मौत...शिनाख्त में जुटी पुलिस

सीतापुर, अमृत विचार। सिधौली इलाके में डंपर में एक बाइक  अचानक टकरा गई। हादसे में डंपर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। सड़क हादसे में आग की चपेट में बाइक सवार आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस बिना देरी किए मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। दमकल विभाग की गाड़ी भी मौके पर आ गई। दमकल कर्मियों ने पुलिस की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस सड़क हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। 

लखनऊ दिल्ली हाईवे पर सिधौली थाना क्षेत्र के गंधौली के निकट सिधौली से लखनऊ जाने वाले मार्ग पर एक डंपर विपरीत दिशा की ओर से आ रहा था। तभी सिधौली की ओर से लखनऊ की तरफ जा रहे एक बाइकसवार की बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और विपरीत दिशा की ओर से आ रहे डंपर में जा घुसी। जिसे डंपर में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भयानक रुप ले लिया। आग की चपेट में आकर बाइकसवार की मौके पर ही मौत हो गई। 

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व दमकल विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद दमकल विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और पुलिस के साथ दमकल विभाग के अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। नेशनल हाईवे पर अचानक हुए हादसे के बाद हाईवे पर जाम की स्थिति भी बन गई।

सिधौली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बलवंत शाही मौके पर पहुंचकर जाम को हटाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। बाइक लखनऊ के माल निवासी राम सुमेर की बताई जा रही है। कोतवाली प्रभारी सिधौली का कहना है कि मृतक राम सुमेर ही है यह कहना मुश्किल है। फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

ये भी पढ़ें- Sitapur News: गांव में घुसे बदमाशों को ग्रामीणों ने घेरा, फायरिंग में एक बदमाश की मौत, ग्रामीण गंभीर

ताजा समाचार

महाकुंभ मेले से 32 दुकानदारों को निष्कासित करने के लिए टास्क फोर्स ने दी मंजूरी, जानें क्यों हुई कार्रवाई...
अवसाद से निपटने में काफी सहायक हो सकती हैं शारीरिक गतिविधियां, दुनिया भर में 33 करोड़ से अधिक लोग हैं पीड़ित
Mahakumbh 2025: 24 घंटे जगमग रहेगा कुंभ, निर्बाध होगी बिजली आपूर्ति, पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष ने दिए निर्देश
लखनऊः ''वेट लॉस'' कर अपना ''फैट'' सुधार रहीं कंपनियां, जानें क्या है खेल
'पूर्वी लद्दाख में स्थिति संवेदनशील लेकिन...', LAC को लेकर सेना प्रमुख का बड़ा बयान
Mahakumbh 2025: अमेरिकी सेना में सैनिक रहे माइकल बनें बाबा मोक्षपुरी, मैक्सिको में खोलेंगे आश्रम